Tuesday 11 August 2015

PICS: दिखने में सुंदर है ये आइलैंड, होती है शराब की तस्करी

विस्की आइलैंड से मसहूर ये द्वीप 3.1 एकड़ में फैला हुआ है इस आइलैंड के मे बड़ा सा घर बना हुआ है जिसमें रहने के लिए 8 बैडरूम बने हुए है। यह द्वीप शराब की तस्करी करता है जिन शराबों पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है उन शराबों की बोतलो को निषेध युग के दौरान अमेरिका से कनाडा की सीमा पर तस्करी की जाती है। लेकिन अब  बताया जा रहा है कि इस 3.1 एकड़ के द्वीप को 3 मिलियल डॉलर में बेचा जा रहा है जो कि गर्मियो में घूमने के लिए मजेदार जगह मानी जा सकती है। तो देखिए इस द्वीप की सारी तस्वीरें



ये है 8 कमरो वाला लॉज जो कि 1875 के करीब इस द्वीप पर बनाया गया था।


हजार द्वीप द्वीपसमूह का हिस्सा है जो कि सेंट लॉरेंस नदी में बैठा हुआ है। यह straddles न्यूयॉर्क में ओन्टारियो झील से होती हुई जाती है।



1933 में 5 दिसंबर को शराब के निषिद्ध होने के बाद लोग फिलाडेफिया बार में शराब पीने के लिए आते थे।


No comments:

Post a Comment