सार्वजनिक सरकारी बैंक वित्त वर्ष 2015-16 में 15 हजार ATM लगाने जा रहे हैं। बैंक ज्यादातर ATM छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में लगाएंगे। ऐसे में हर महीने आपके पास 10 हजार रुपए से लेकर 15 हजार रुपए तक कमाई करने का अच्छा मौका है। आप बैंक को ATM लगाने के लिए अपनी जगह किराए पर दे और बैंक आपको हर महीने उसका किराया देगा। साल 2015-16 में लगने वाले 15007 ATM में SBI 2000 ATM लगाएगी, बैंक ऑफ बड़ौदा 1970 ATM लगाएगा, पंजाब नेशनल बैंक 1700 ATM लगाएगा, देना बैंक 1200 ATM लगाएगा, केनरा बैंक 1000 ATM लगाएगा और आंध्रा बैंक ने 1000 ATM लगाने के प्रयास में है।
Tuesday, 11 August 2015
15000 ATM लगाएंगे सरकारी बैंक, कमा सकते है हर महीने 15 हजार रु.
सार्वजनिक सरकारी बैंक वित्त वर्ष 2015-16 में 15 हजार ATM लगाने जा रहे हैं। बैंक ज्यादातर ATM छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में लगाएंगे। ऐसे में हर महीने आपके पास 10 हजार रुपए से लेकर 15 हजार रुपए तक कमाई करने का अच्छा मौका है। आप बैंक को ATM लगाने के लिए अपनी जगह किराए पर दे और बैंक आपको हर महीने उसका किराया देगा। साल 2015-16 में लगने वाले 15007 ATM में SBI 2000 ATM लगाएगी, बैंक ऑफ बड़ौदा 1970 ATM लगाएगा, पंजाब नेशनल बैंक 1700 ATM लगाएगा, देना बैंक 1200 ATM लगाएगा, केनरा बैंक 1000 ATM लगाएगा और आंध्रा बैंक ने 1000 ATM लगाने के प्रयास में है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment