Monday 28 December 2015

SpiceJet ने निकाली हैप्पी न्यू ईयर सेल, घरेलू रूट्स पर 716 रुपए में भरें उड़ान


स्पाइस जेट ने आज से घरेलू विमान यात्रा पर नए साल के अवसर पर अपनी न्यू यीयर सेल लॉन्च की है. इस सेल के तहत एक तरफ का किराया 716 रुपए से शुरू है. जिसमें टैक्स शामिल नहीं है. यह सेवा घरेलू नेटवर्क के चुनिंदा मार्गो पर ही उपलब्ध है.

चार दिन तक 28 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक ही आप टिकट बुक करवा सकते है. 31 दिसंबर रात 12 बजे के बाद 'हैप्पी न्यू ईयर सेल' समाप्त हो जाएगी. टिकट बुक करवाने के बाद इस सेवा का लाभ आप 15 जनवरी से लेकर 12 अप्रैल तक ही लाभ उठा पाएंगे. सबसे बड़ी खास बात ये है कि आप सिर्फ सीधी उड़ानों के लिए ही टिकट बुक कर सकते है.

स्पाइस जेट के सभी चैनल से आप टिकट बुक करवा सकते है. जैसे www.spicejet.com , स्पाइस जेट मोबाइल ऐप, कॉल सेंटर, टैवल एजेंट से भी बुक करवा सकते है. इस सेवा के तहत  टिकट रिफंडेबल है. डिस्काउंट सिर्फ एक तरफ की यात्रा पर ही मिलेगा. यात्रा की दूरी के हिसाब से किराया अलग-अलग रखा गया है. एयलाइन्स का कहना है कि इस सेवा का लाभ आप 'पहले आओ-पहले पाओ' के आधार पर मिलेगा.

Friday 18 December 2015

PICS: इस कपल ने मनाया 500 दिन का हनीमून, हर दिन 6000 रुपए किए खर्च


मार्क और कैमिली नाम के इस कपल ने 500 दिन का हनीमून मनाया जिनमें से ये अमेरिका, तंजानिया, गौतेमाला, पनामा, निकारगुआ, साउथ अफ्रीका सहित दुनिया के कई देशों की सैर की।


इस दौरान कपल ने कई जगहों पर खाने, रहने और घूमने के बदले काम भी किया। उन्होंने कहा कि इस दौरान औसतन करीब 6 हजार रुपए रोज खर्च होते थे।


चीन से ताल्लुक रखने वाले कपल ने जुलाई 2011 में शंघाई में शादी की थी। इसके बाद वे फिलिपीन्स गए। मार्क जहां 30 साल के हैं, वहीं कैमिली 28 की है।


मार्क ने कहा कि वे हमेशा से दुनिया घूमना चाहते थे। मार्क को कैमिली को लंबा हनीमून मनाने के लिए काफी कन्विंस भी करना पड़ा। पहले उन्होंने 365 दिन हनीमून मनाने का फैसला लिया था, लेकिन बाद में यह और लंबा होता चला गया।


कपल ने 365traveldates.com नाम से एक वेबसाइट बनाई है, जहां वे अपने ट्रैवल से जुड़ी जानकारी और फोटोज शेयर करते हैं। इसके अलावा वे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी एक्टिव रहते हैं। अब तक वे 11 देशों का सफर कर चुके हैं।


मार्क ने कहा कि 365 दिन के हनीमून को बढ़ाने का फैसला इसलिए किया क्योंकि वे जिस लाइफस्टाइल में रह रहे थे, उससे मोहब्बत हो चुकी थी।

Saturday 12 December 2015

PICS: इन 3 लड़कियों ने किया 1 कार से दिल्ली से लंदन तक का सफर, जानिए कैसे



3 भारतीय लड़कियों ने 1 कार से दिल्ली से लेकर लंदन समेत 17 देशों की यात्रा की. अब आप पूछोगे इनकी उम्र क्या है लेकिन इन लड़कियों की उम्र भी इतनी नहीं है। जितनी कम उम्र के चलते इन लड़कियों ने जो कर दिखाया है। आम तौर पर लड़के भी ऐसा करने से काप उठते है।



जिन तीन लड़कियों ने अपनी महत्तवकांक्षी यात्रा 4-वीहलर कार से दिल्ली से लंदन तक का सफर किया है। उन तीनों लड़कियों के नाम है- रशमी कोप्पर, डॉ सोम्या गोयल और निधी तिवारी।


इस यात्रा का विचार निधी तिवारी का था. जो कि इस पूरे अभियान की अकेली ड्राइवर थी. जैसे ही निधी ने इस यात्रा के विचार के बारे में अपनी सहेली रशमी कोप्पर और डॉ सोम्या गोयल से पूछा तो ये दोनों निधी के साथ इस यात्रा पर चलने के लिए तुरंत राज़ी हो गई. इसके साथ ही इस यात्रा से ये दोनों अपनी संबंधित जॉब से एक विश्राम चाहते थे जो कि इनका 15 साल पुराना सपना है.


लेकिन इनकों अपनी इस यात्रा को पूरा करने के लिए प्रायोजकों की जरूरत थी। तभी इनके अभियान को पूरा करने के लिए भारतीय कार निर्माता कंपनी महिंद्रा आगे आई। जिन्होंने अपनी SUV कार इस यात्रा के लिए कई देशों में प्रचार के लिए दी।


Journey details:
The journey commenced from Delhi in the month of June. From there, they travelled to Myanmar, China, Kyrgyzstan, Uzbekistan, Kazakhstan, Russia, Ukraine, Poland, Czech Republic, Germany, Belgium and France, and lastly London. The journey culminated in October.
Here are some of the photos taken during the trip:

Day 1 to 7: Delhi – Kanpur – Siliguri – Guwahati – Imphal – Moreh/ Tamu border point (Myanmar) – Monywa (Distance: 2,403 km)

Day 8 to 14: Monywa – Mandalay – Lhasa – Muse – Ruili – Dali – Xichang – Chengdu (Distance: 1903 kms)

Day 15 to 21: Chengdu – Ruoergai – Xining – Jiayuguan – Hami – Turpan – Kuerle (Distance: 3,520 km)

Day 22 to 28: Kuerle – Akesu – Kashgar – Sary Tash (Kyrgyzstan) – Osh – Tashkent – Samarkhand – Bukhara (Distance: 1,964 km)

Day 29 to 35: Bukhara – Khiva – Nukus (Khazakistan) – Beyneu – Atyrau – Astrakhan (Russia) – Volvograd (Distance: 2,352 km)

Day 36 to 42: Volvograd – Kamensk – Kharkiv – Kiev (Ukraine) – Lviv – Karkow (Poland) – Prague (Czech Republic) (Distance: 2,589 km)

Day 43 to 54: Prague – Frankfurt (Germany) – Brussels (Belgium) – London (UK) (Distance: 1,269 km)

Saturday 5 December 2015

'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेगे...', 40 साल बाद फिर दिखे एक साथ जय-वीरू



1975 में आई सुपरहिट फिल्म 'शोले' की लीड जोड़ी जय (अमिताभ बच्चन) और वीरू (धर्मेंद्र) बीते रोज टीवी शो 'आज की रात है जिंदगी' के सेट पर स्पॉट किए गए।


बिग बी द्वारा होस्ट किए गए शो के फिनाले एपिसोड में धर्मेंद्र अपने बड़े बेटे सनी देओल के साथ मौजूद थे।


इस सुपरहिट जोड़ी ने स्टेज पर 40 साल पहले रिलीज हुई फिल्म 'शोले' के आइकॉनिक सीन को री-क्रिएट किया। धर्मेंद्र की बाइक पर बिग बी सवार हुए और ये दोनों सॉन्ग 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे..' के अंदाज में नजर आए।


Wednesday 2 December 2015

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें, सोते यात्रियों को स्टेशन आने से आधा घंटा पहले जगा दिया जाएगा


रात में ट्रेन में सफर करने के दौरान अगर आप सो गए है तो निश्चित होकर आप आराम से सो सकते है. रलवे ने अपने यात्रियों के लिए ऐसी व्यवस्था शुरू कर दी है जिससे यात्रियों के गंतव्य स्टेशन पर पहुंचने से आधे घंटे पहले ही फोन के जरिए बता दिया जाएगा कि आपका स्टेशन आने वाला है. इसी के साथ रेलवे यात्रियों को जगाने के लिए अलार्म की सुविधा भी दे रहा है. इस सुविधा पाने के लिए यात्रियों को अपने मोबाइल फोन से डेस्टिनेशन अलर्ट लगाना होगा.

डेस्टिनेशन अलर्ट लगाने का ये है तरीका
यात्रियों को रेलवे की इन सेवाओं के लिए IRCTC के 139 नंबर पर अपने मोबाइल से कॉल या SMS  करना होगा. यात्रियों को IVR के जरिए अनुदेश दिए जाएंगे जिसमें पहले भाषा का चयन करना होगा. इसके बाद डेस्टिनेशन अलर्ट के लिए पहले 7 नंबर दबाना होगा फिर 2 नंबर दबाना होगा. यात्री से उसके 10 अंकों का PNR नंबर पूछा जाएगा. PNR नंबर डायल करने के बाद उसे कंफर्म करने के लिए 1 डायल करना होगा. PNR नंबर की पुष्टि होने के बाद गंतव्य स्टेशन के लिए अलर्ट फीड हो जाएगा. यात्रियों को इसका कंफर्मेशन मैसेज आ जाएगा. गंतव्य स्टेशन आने से आधे घंटे पहले मोबाइल पर कॉल आ जाएगी. सबसे बड़ी बात ये है कि यात्री जब तक कॉल अटेंड नहीं करेगा, तब तक रेलवे का सिस्टम लगातार उसे कॉल करता रहेगा.

कस्टमर केयर पर भी कर सकते है बात
यात्री 139 नंबर डायल करके कस्टमर केयर के प्रतिनिधि से बात करके भी अलर्ट सुविधा ले सकता है. इसके लिए प्रतिनिधि को PNR और मोबाइल नंबर बताना होगा. दोनों नंबर कंफर्म होने के बाद यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकते है.

SMS के जरिए भी ले सकते है यह सुविधा
यात्री को 139 पर अलर्ट के बाद PNR नंबर लिखकर SMS करना होगा. यात्री को तुरंत कंफर्मेशन मैसेज प्राप्त हो जाएगा. इसके साथ ही यात्री को डेस्टिनेशन स्टेशन की तरह अलार्म सेट करने की सुविधा भी 139 नंबर पर मिलेगी. इसका प्रोसेस भी डेस्टिनेशन अलर्ट की तरह ही रहेगा. इसके साथ ही अगर यात्री बीच में ही किसी स्टेशन पर उतरना चाहे तो उसे उस स्टेशन का STD कोड डायल करना होगा. यात्री को यह सुविधा 7 डायल करने के बाद 1 डायल करने पर मिलेगी.

डेस्टिनेशन अलार्म लगाने की फीस
मेट्रो सिटी और नॉन मेट्रो सिटी की फीस अलग-अलग है. हालांकि दोनों जगहों का SMS चार्ज एक ही है.