Monday 30 November 2015

आधार कार्ड पर अपना डाटा बदलने का ये है आसान तरीका


आपका आधार कार्ड बन चुका है और उस पर गलती से आपके घर का पता, शहर, राज्य या सरनेम वगैरह कुछ बदल गया है तो चिंता करने की कोई बात नहीं है. इस तरह की गल्तियों को सही कराने के लिए जगह जगह आधार सेंटर चक्कर लगाने की कोई जरूरत नहीं है. आप ये सुविधा घर बैठे ऑनलाइन भी पा सकते है.

रजिस्टर्ड होना जरूरी है मोबाइल नंबर
अगर आप अपने आधार कार्ड में किसी चीज को अपडेट करना चाहते है तो आपका मोबाइल नंबर सबसे पहले UIDAI के पास रजिस्टर्ड होना चाहिए. मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड ना होने की वजह से आप ऑनलाइन कुछ अपडेट नहीं कर सकेंगे.

First step
URL में आधार कार्ड की वेबसाइट https://uidai.gov.in/update-your-aadhaar-data.html डाल कर लॉगइन करें. लॉगइन करने के बाद हाइपर लिंक किए हुए टैब अपडेट योर डाटा ऑनलाइन पर क्लिक करना होगा.

Second step
इसके बाद आपके सामने ये लिंक खुल कर सामने आएगा https://ssup.uidai.gov.in/web/guest/ssup-home इसपर ऑनलाइन अपडेट करने के लिए नियम दिए गए है. इन नियमों को अच्छे से पढ़कर नीचे दिए गए लिंक, जिसमें अपडेशन करना हो, उसे क्लिक करें.

Third step
इसके बाद आपको आधार कार्ड नंबर सबमिट करना होगा. इसके बाद आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल पर ओटीपी कोड सामने आएगा.

Fourth step
इसके बाद आपको सिर्फ अपने डाक्यूमेंट्स की स्कैन कलर कॉपी को उसपर अपलोड करना होगा. इसके बाद आपको आधार कार्ड अपडेट करने के लिए एजेंसी चुनने का ऑप्शन सामने मिलेगा. इसको आप ऑनलाइन ही चुन सकते हैं. अब इस एजेंसी को सलेक्‍ट करने के बाद आपके मोबाइल पर कन्‍फर्मेशन का मैसेज आ जाएगा. इसके बाद करीब दो से तीन हफ्ते के अंदर आपको आधार डाटा अपडेट हो जाएगा.