Saturday 31 October 2015

BIG BOSS के घर में लव कपल्स ने शुरू किया रोमांस, फोटो वायरल




कलर्स चैनल पर विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस डबल ट्रबल’ अपने रंग में रंगता जा रहा हैं। बिग बॉस के घर में रियल लाइफ कपल्स अब खुलकर रोमांस करने लगे हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं सुयश राय-किश्वर मर्चेंट और कीथ सेकुएरा- रोशेल मारिया राव की जोड़ी की जो रिलेशनशिप में हैं ।

दोनों ही कपल्स की कुछ इंटीमेट फोटोज सामने आई हैं। ये फोटोज उस समय की हैं, जब रात को घर में लाइट्स ऑफ हो जाती हैं और सभी कंटेस्टेंट्स सोने चले जाते हैं। हालांकि, घर के अंदर लगे 80 कैमरे इस दौरान भी कंटेस्टेंट की निगरानी करते हैं, लेकिन ऐसा लगता है, जैसे इन दोनों कपल्स को इसकी कोई परवाह नहीं।
खैर अगर आपको याद हो तो ‘बिग बॉस’ के घर में कपल्स का रोमांस करना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी करिश्मा तन्ना-उपेन पटेल, अरमान कोहली और तनिषा मुखर्जी की इंटीमेट फोटोज सुर्खियां बटोर चुकी हैं।

Monday 26 October 2015

Amazon की 'ग्रेट इंडियन दिवाली सेल' शुरू, हर 30 मिनट पर नई डील


ई-कॉमर्स कंपनियों से यदि आप त्योहारी सेल का मजा ले रहे है और आप शॉपिंग करने से चूक गए है तो दिवाली से पहले ई-कॉमर्स कंपनियां फिर से सेल की तैयारी शुरू कर रही है. भारत की तीसरी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया की 'ग्रेट इंडियन दिवाली सेल' आज से शुरू हो गई है. मेजन की यह सेल 26 अक्टूबर को रात 12.00 बजे से 28 अगस्त को रात 11.59 तक चलेगी. इस सेल के दौरान सैकड़ो कैटिगरी में करोड़ो आइटम्स में आपको भारी छूट प्रदान होगी.

इस साल अमेजन की बिक्री 4 गुना ज्यादा बढ़ी है. गौरतलब है कि फ्लिपकार्ट ने 13 से 17 अक्टूबर तक चली अपनी पांच दिन की सेल के दौरान 1900 करोड़ रुपए से अधिक का व्यापार किया है. स्नैपडील ने भी इसी दौरान 1800 करोड़ रुपए के उत्पाद बेचे है.

हर 30 मिनट ने नई डील की पेशकश
सबसे खास बात तो यह है कि अमेजन अपने ग्राहकों को हर 30 मिनट पर नई डील की पेशकश होगी. इस सेल में ग्राहकों के लिए करोड़ो उत्पाद पेश किए जाएंगे. अमेजन इंडिया के कैटिगरी मैनेजमेंट के उपाध्यक्ष समीर कुमार का दावा है कि 'ग्रेट इंडियन दिवाली सेल' ग्राहकों को देखते हुए पेश किया गया है. इस दीवाली तक ग्राहकों को ये सेल काफी पंसद आएगी.

हर दिन जोड़े 40,000 नए उत्पाद
अमेजन को भारत में शानदार प्रकिक्रिया मिलने के कारण ग्राहकों की संख्या 230 फीसदी बढ़ी है. कंपनी ने उपाध्यक्ष ब्रायन ने कहा, 'हम त्योहारी सीजन में और अच्छा कारोबार कर रहे है. और इस साल हर दिन 40,000 नए उत्पाद जोड़े हैं.'

Thursday 22 October 2015

गाजियाबाद में बहु-स्तरीय पार्किं ग परिसर खुला


गाजियाबाद में गुरुवार को दो नई बहु-स्तरीय पार्किं ग परिसरों का आगाज हुआ। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा, "उनमें से एक वैशाली में दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर स्थित है, जबकि अन्य कलेक्टर के कार्यालय में स्थित है।"

वैशाली परिसर में 500 कारें और 1500 दो पहिया वाहन खड़े हो सकते हैं। अन्य पार्किं ग परिसर में 200 कारें खड़ी हो सकती हैं। अधिकारियों ने कहा कि वैशाली में निर्माण कार्य 90 प्रतिशत कर पूरा हो चुका है।