Monday 28 December 2015

SpiceJet ने निकाली हैप्पी न्यू ईयर सेल, घरेलू रूट्स पर 716 रुपए में भरें उड़ान


स्पाइस जेट ने आज से घरेलू विमान यात्रा पर नए साल के अवसर पर अपनी न्यू यीयर सेल लॉन्च की है. इस सेल के तहत एक तरफ का किराया 716 रुपए से शुरू है. जिसमें टैक्स शामिल नहीं है. यह सेवा घरेलू नेटवर्क के चुनिंदा मार्गो पर ही उपलब्ध है.

चार दिन तक 28 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक ही आप टिकट बुक करवा सकते है. 31 दिसंबर रात 12 बजे के बाद 'हैप्पी न्यू ईयर सेल' समाप्त हो जाएगी. टिकट बुक करवाने के बाद इस सेवा का लाभ आप 15 जनवरी से लेकर 12 अप्रैल तक ही लाभ उठा पाएंगे. सबसे बड़ी खास बात ये है कि आप सिर्फ सीधी उड़ानों के लिए ही टिकट बुक कर सकते है.

स्पाइस जेट के सभी चैनल से आप टिकट बुक करवा सकते है. जैसे www.spicejet.com , स्पाइस जेट मोबाइल ऐप, कॉल सेंटर, टैवल एजेंट से भी बुक करवा सकते है. इस सेवा के तहत  टिकट रिफंडेबल है. डिस्काउंट सिर्फ एक तरफ की यात्रा पर ही मिलेगा. यात्रा की दूरी के हिसाब से किराया अलग-अलग रखा गया है. एयलाइन्स का कहना है कि इस सेवा का लाभ आप 'पहले आओ-पहले पाओ' के आधार पर मिलेगा.

Friday 18 December 2015

PICS: इस कपल ने मनाया 500 दिन का हनीमून, हर दिन 6000 रुपए किए खर्च


मार्क और कैमिली नाम के इस कपल ने 500 दिन का हनीमून मनाया जिनमें से ये अमेरिका, तंजानिया, गौतेमाला, पनामा, निकारगुआ, साउथ अफ्रीका सहित दुनिया के कई देशों की सैर की।


इस दौरान कपल ने कई जगहों पर खाने, रहने और घूमने के बदले काम भी किया। उन्होंने कहा कि इस दौरान औसतन करीब 6 हजार रुपए रोज खर्च होते थे।


चीन से ताल्लुक रखने वाले कपल ने जुलाई 2011 में शंघाई में शादी की थी। इसके बाद वे फिलिपीन्स गए। मार्क जहां 30 साल के हैं, वहीं कैमिली 28 की है।


मार्क ने कहा कि वे हमेशा से दुनिया घूमना चाहते थे। मार्क को कैमिली को लंबा हनीमून मनाने के लिए काफी कन्विंस भी करना पड़ा। पहले उन्होंने 365 दिन हनीमून मनाने का फैसला लिया था, लेकिन बाद में यह और लंबा होता चला गया।


कपल ने 365traveldates.com नाम से एक वेबसाइट बनाई है, जहां वे अपने ट्रैवल से जुड़ी जानकारी और फोटोज शेयर करते हैं। इसके अलावा वे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी एक्टिव रहते हैं। अब तक वे 11 देशों का सफर कर चुके हैं।


मार्क ने कहा कि 365 दिन के हनीमून को बढ़ाने का फैसला इसलिए किया क्योंकि वे जिस लाइफस्टाइल में रह रहे थे, उससे मोहब्बत हो चुकी थी।

Saturday 12 December 2015

PICS: इन 3 लड़कियों ने किया 1 कार से दिल्ली से लंदन तक का सफर, जानिए कैसे



3 भारतीय लड़कियों ने 1 कार से दिल्ली से लेकर लंदन समेत 17 देशों की यात्रा की. अब आप पूछोगे इनकी उम्र क्या है लेकिन इन लड़कियों की उम्र भी इतनी नहीं है। जितनी कम उम्र के चलते इन लड़कियों ने जो कर दिखाया है। आम तौर पर लड़के भी ऐसा करने से काप उठते है।



जिन तीन लड़कियों ने अपनी महत्तवकांक्षी यात्रा 4-वीहलर कार से दिल्ली से लंदन तक का सफर किया है। उन तीनों लड़कियों के नाम है- रशमी कोप्पर, डॉ सोम्या गोयल और निधी तिवारी।


इस यात्रा का विचार निधी तिवारी का था. जो कि इस पूरे अभियान की अकेली ड्राइवर थी. जैसे ही निधी ने इस यात्रा के विचार के बारे में अपनी सहेली रशमी कोप्पर और डॉ सोम्या गोयल से पूछा तो ये दोनों निधी के साथ इस यात्रा पर चलने के लिए तुरंत राज़ी हो गई. इसके साथ ही इस यात्रा से ये दोनों अपनी संबंधित जॉब से एक विश्राम चाहते थे जो कि इनका 15 साल पुराना सपना है.


लेकिन इनकों अपनी इस यात्रा को पूरा करने के लिए प्रायोजकों की जरूरत थी। तभी इनके अभियान को पूरा करने के लिए भारतीय कार निर्माता कंपनी महिंद्रा आगे आई। जिन्होंने अपनी SUV कार इस यात्रा के लिए कई देशों में प्रचार के लिए दी।


Journey details:
The journey commenced from Delhi in the month of June. From there, they travelled to Myanmar, China, Kyrgyzstan, Uzbekistan, Kazakhstan, Russia, Ukraine, Poland, Czech Republic, Germany, Belgium and France, and lastly London. The journey culminated in October.
Here are some of the photos taken during the trip:

Day 1 to 7: Delhi – Kanpur – Siliguri – Guwahati – Imphal – Moreh/ Tamu border point (Myanmar) – Monywa (Distance: 2,403 km)

Day 8 to 14: Monywa – Mandalay – Lhasa – Muse – Ruili – Dali – Xichang – Chengdu (Distance: 1903 kms)

Day 15 to 21: Chengdu – Ruoergai – Xining – Jiayuguan – Hami – Turpan – Kuerle (Distance: 3,520 km)

Day 22 to 28: Kuerle – Akesu – Kashgar – Sary Tash (Kyrgyzstan) – Osh – Tashkent – Samarkhand – Bukhara (Distance: 1,964 km)

Day 29 to 35: Bukhara – Khiva – Nukus (Khazakistan) – Beyneu – Atyrau – Astrakhan (Russia) – Volvograd (Distance: 2,352 km)

Day 36 to 42: Volvograd – Kamensk – Kharkiv – Kiev (Ukraine) – Lviv – Karkow (Poland) – Prague (Czech Republic) (Distance: 2,589 km)

Day 43 to 54: Prague – Frankfurt (Germany) – Brussels (Belgium) – London (UK) (Distance: 1,269 km)

Saturday 5 December 2015

'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेगे...', 40 साल बाद फिर दिखे एक साथ जय-वीरू



1975 में आई सुपरहिट फिल्म 'शोले' की लीड जोड़ी जय (अमिताभ बच्चन) और वीरू (धर्मेंद्र) बीते रोज टीवी शो 'आज की रात है जिंदगी' के सेट पर स्पॉट किए गए।


बिग बी द्वारा होस्ट किए गए शो के फिनाले एपिसोड में धर्मेंद्र अपने बड़े बेटे सनी देओल के साथ मौजूद थे।


इस सुपरहिट जोड़ी ने स्टेज पर 40 साल पहले रिलीज हुई फिल्म 'शोले' के आइकॉनिक सीन को री-क्रिएट किया। धर्मेंद्र की बाइक पर बिग बी सवार हुए और ये दोनों सॉन्ग 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे..' के अंदाज में नजर आए।


Wednesday 2 December 2015

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें, सोते यात्रियों को स्टेशन आने से आधा घंटा पहले जगा दिया जाएगा


रात में ट्रेन में सफर करने के दौरान अगर आप सो गए है तो निश्चित होकर आप आराम से सो सकते है. रलवे ने अपने यात्रियों के लिए ऐसी व्यवस्था शुरू कर दी है जिससे यात्रियों के गंतव्य स्टेशन पर पहुंचने से आधे घंटे पहले ही फोन के जरिए बता दिया जाएगा कि आपका स्टेशन आने वाला है. इसी के साथ रेलवे यात्रियों को जगाने के लिए अलार्म की सुविधा भी दे रहा है. इस सुविधा पाने के लिए यात्रियों को अपने मोबाइल फोन से डेस्टिनेशन अलर्ट लगाना होगा.

डेस्टिनेशन अलर्ट लगाने का ये है तरीका
यात्रियों को रेलवे की इन सेवाओं के लिए IRCTC के 139 नंबर पर अपने मोबाइल से कॉल या SMS  करना होगा. यात्रियों को IVR के जरिए अनुदेश दिए जाएंगे जिसमें पहले भाषा का चयन करना होगा. इसके बाद डेस्टिनेशन अलर्ट के लिए पहले 7 नंबर दबाना होगा फिर 2 नंबर दबाना होगा. यात्री से उसके 10 अंकों का PNR नंबर पूछा जाएगा. PNR नंबर डायल करने के बाद उसे कंफर्म करने के लिए 1 डायल करना होगा. PNR नंबर की पुष्टि होने के बाद गंतव्य स्टेशन के लिए अलर्ट फीड हो जाएगा. यात्रियों को इसका कंफर्मेशन मैसेज आ जाएगा. गंतव्य स्टेशन आने से आधे घंटे पहले मोबाइल पर कॉल आ जाएगी. सबसे बड़ी बात ये है कि यात्री जब तक कॉल अटेंड नहीं करेगा, तब तक रेलवे का सिस्टम लगातार उसे कॉल करता रहेगा.

कस्टमर केयर पर भी कर सकते है बात
यात्री 139 नंबर डायल करके कस्टमर केयर के प्रतिनिधि से बात करके भी अलर्ट सुविधा ले सकता है. इसके लिए प्रतिनिधि को PNR और मोबाइल नंबर बताना होगा. दोनों नंबर कंफर्म होने के बाद यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकते है.

SMS के जरिए भी ले सकते है यह सुविधा
यात्री को 139 पर अलर्ट के बाद PNR नंबर लिखकर SMS करना होगा. यात्री को तुरंत कंफर्मेशन मैसेज प्राप्त हो जाएगा. इसके साथ ही यात्री को डेस्टिनेशन स्टेशन की तरह अलार्म सेट करने की सुविधा भी 139 नंबर पर मिलेगी. इसका प्रोसेस भी डेस्टिनेशन अलर्ट की तरह ही रहेगा. इसके साथ ही अगर यात्री बीच में ही किसी स्टेशन पर उतरना चाहे तो उसे उस स्टेशन का STD कोड डायल करना होगा. यात्री को यह सुविधा 7 डायल करने के बाद 1 डायल करने पर मिलेगी.

डेस्टिनेशन अलार्म लगाने की फीस
मेट्रो सिटी और नॉन मेट्रो सिटी की फीस अलग-अलग है. हालांकि दोनों जगहों का SMS चार्ज एक ही है.


Monday 30 November 2015

आधार कार्ड पर अपना डाटा बदलने का ये है आसान तरीका


आपका आधार कार्ड बन चुका है और उस पर गलती से आपके घर का पता, शहर, राज्य या सरनेम वगैरह कुछ बदल गया है तो चिंता करने की कोई बात नहीं है. इस तरह की गल्तियों को सही कराने के लिए जगह जगह आधार सेंटर चक्कर लगाने की कोई जरूरत नहीं है. आप ये सुविधा घर बैठे ऑनलाइन भी पा सकते है.

रजिस्टर्ड होना जरूरी है मोबाइल नंबर
अगर आप अपने आधार कार्ड में किसी चीज को अपडेट करना चाहते है तो आपका मोबाइल नंबर सबसे पहले UIDAI के पास रजिस्टर्ड होना चाहिए. मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड ना होने की वजह से आप ऑनलाइन कुछ अपडेट नहीं कर सकेंगे.

First step
URL में आधार कार्ड की वेबसाइट https://uidai.gov.in/update-your-aadhaar-data.html डाल कर लॉगइन करें. लॉगइन करने के बाद हाइपर लिंक किए हुए टैब अपडेट योर डाटा ऑनलाइन पर क्लिक करना होगा.

Second step
इसके बाद आपके सामने ये लिंक खुल कर सामने आएगा https://ssup.uidai.gov.in/web/guest/ssup-home इसपर ऑनलाइन अपडेट करने के लिए नियम दिए गए है. इन नियमों को अच्छे से पढ़कर नीचे दिए गए लिंक, जिसमें अपडेशन करना हो, उसे क्लिक करें.

Third step
इसके बाद आपको आधार कार्ड नंबर सबमिट करना होगा. इसके बाद आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल पर ओटीपी कोड सामने आएगा.

Fourth step
इसके बाद आपको सिर्फ अपने डाक्यूमेंट्स की स्कैन कलर कॉपी को उसपर अपलोड करना होगा. इसके बाद आपको आधार कार्ड अपडेट करने के लिए एजेंसी चुनने का ऑप्शन सामने मिलेगा. इसको आप ऑनलाइन ही चुन सकते हैं. अब इस एजेंसी को सलेक्‍ट करने के बाद आपके मोबाइल पर कन्‍फर्मेशन का मैसेज आ जाएगा. इसके बाद करीब दो से तीन हफ्ते के अंदर आपको आधार डाटा अपडेट हो जाएगा.

Saturday 31 October 2015

BIG BOSS के घर में लव कपल्स ने शुरू किया रोमांस, फोटो वायरल




कलर्स चैनल पर विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस डबल ट्रबल’ अपने रंग में रंगता जा रहा हैं। बिग बॉस के घर में रियल लाइफ कपल्स अब खुलकर रोमांस करने लगे हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं सुयश राय-किश्वर मर्चेंट और कीथ सेकुएरा- रोशेल मारिया राव की जोड़ी की जो रिलेशनशिप में हैं ।

दोनों ही कपल्स की कुछ इंटीमेट फोटोज सामने आई हैं। ये फोटोज उस समय की हैं, जब रात को घर में लाइट्स ऑफ हो जाती हैं और सभी कंटेस्टेंट्स सोने चले जाते हैं। हालांकि, घर के अंदर लगे 80 कैमरे इस दौरान भी कंटेस्टेंट की निगरानी करते हैं, लेकिन ऐसा लगता है, जैसे इन दोनों कपल्स को इसकी कोई परवाह नहीं।
खैर अगर आपको याद हो तो ‘बिग बॉस’ के घर में कपल्स का रोमांस करना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी करिश्मा तन्ना-उपेन पटेल, अरमान कोहली और तनिषा मुखर्जी की इंटीमेट फोटोज सुर्खियां बटोर चुकी हैं।

Monday 26 October 2015

Amazon की 'ग्रेट इंडियन दिवाली सेल' शुरू, हर 30 मिनट पर नई डील


ई-कॉमर्स कंपनियों से यदि आप त्योहारी सेल का मजा ले रहे है और आप शॉपिंग करने से चूक गए है तो दिवाली से पहले ई-कॉमर्स कंपनियां फिर से सेल की तैयारी शुरू कर रही है. भारत की तीसरी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया की 'ग्रेट इंडियन दिवाली सेल' आज से शुरू हो गई है. मेजन की यह सेल 26 अक्टूबर को रात 12.00 बजे से 28 अगस्त को रात 11.59 तक चलेगी. इस सेल के दौरान सैकड़ो कैटिगरी में करोड़ो आइटम्स में आपको भारी छूट प्रदान होगी.

इस साल अमेजन की बिक्री 4 गुना ज्यादा बढ़ी है. गौरतलब है कि फ्लिपकार्ट ने 13 से 17 अक्टूबर तक चली अपनी पांच दिन की सेल के दौरान 1900 करोड़ रुपए से अधिक का व्यापार किया है. स्नैपडील ने भी इसी दौरान 1800 करोड़ रुपए के उत्पाद बेचे है.

हर 30 मिनट ने नई डील की पेशकश
सबसे खास बात तो यह है कि अमेजन अपने ग्राहकों को हर 30 मिनट पर नई डील की पेशकश होगी. इस सेल में ग्राहकों के लिए करोड़ो उत्पाद पेश किए जाएंगे. अमेजन इंडिया के कैटिगरी मैनेजमेंट के उपाध्यक्ष समीर कुमार का दावा है कि 'ग्रेट इंडियन दिवाली सेल' ग्राहकों को देखते हुए पेश किया गया है. इस दीवाली तक ग्राहकों को ये सेल काफी पंसद आएगी.

हर दिन जोड़े 40,000 नए उत्पाद
अमेजन को भारत में शानदार प्रकिक्रिया मिलने के कारण ग्राहकों की संख्या 230 फीसदी बढ़ी है. कंपनी ने उपाध्यक्ष ब्रायन ने कहा, 'हम त्योहारी सीजन में और अच्छा कारोबार कर रहे है. और इस साल हर दिन 40,000 नए उत्पाद जोड़े हैं.'

Thursday 22 October 2015

गाजियाबाद में बहु-स्तरीय पार्किं ग परिसर खुला


गाजियाबाद में गुरुवार को दो नई बहु-स्तरीय पार्किं ग परिसरों का आगाज हुआ। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा, "उनमें से एक वैशाली में दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर स्थित है, जबकि अन्य कलेक्टर के कार्यालय में स्थित है।"

वैशाली परिसर में 500 कारें और 1500 दो पहिया वाहन खड़े हो सकते हैं। अन्य पार्किं ग परिसर में 200 कारें खड़ी हो सकती हैं। अधिकारियों ने कहा कि वैशाली में निर्माण कार्य 90 प्रतिशत कर पूरा हो चुका है।

Saturday 26 September 2015

Mercedes ने बाजार में उतारी Maybach S600, कीमत 2.60 करोड़ रु


जर्मनी लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया (MBI) ने अपना मेबैक S600 मॉडल आज भारतीय बाजार में पेश किया. इसकी कीमत पुणे शोरुम में 2.60 करोड़ रुपए है. यह कार पूरी तरह से आयातित कार है. लॉन्चिंग तिथि की घोषणा के दो सप्ताह के भीतर ही मेबैक S600 की भारत में विक्रय के लिए रखी गई सभी कारें बुक हो गई.


कंपनी ने स्थानीय कारखाने में असेंबल की गई मेबैक S500 भी पेश की है जिसकी कीमत 1.67 करोड़ रुपए है. इस कीमत के साथ यह देश में ही असेंबल की गई सबसे महंगी कार बन गई है.

क्या है खासियत
V12 बाईटर्बो इंजन वाली S600 और V8 बाईटर्बो इंजन वाली S500 पांच सेकेंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. इनकी अधिकतम गति 250 किलोमीटर प्रतिघंटा है. कुल 12 एयरबैग के साथ ये भारत की पहली कारें है जिनके सीट बेल्ट और कुशन में भी एयरबैग है.

इसके साथ ही इसमें नाइट व्यू असिस्टेंट प्लस, 360 डिग्री कैमरा, एलईडी लाइटिंग सिस्टम और टायरों के वायुदाब की निगरानी करने वाली प्रणाली है.

Friday 18 September 2015

VIDEO: बॉयफ्रेंड को सेल्फी किल्क करके देने सेल्फी में कैद हुआ भूत, फिर हुआ ये..


अगर आप सेल्फी लेने के शोकीन है तो इस वीडीयो को जरूर देखें। लोग सेल्फी के इतने दीवाने हो गए है कि उन्हे खुद समझ नहीं आता क्या चीज सही है और क्या गलत कही भी और कैसे भी सेल्फी लेनी होती है बस। खेर इस वीडियो में इस बात से कोई मतलब नहीं है इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक लड़की सेल्फी लेते वक्त भूत को देखती है।


सेल्फी फ्रोम हेल के बेनर तले ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। अब तक इस वीडियो को 4,70,500 लोग देख चुके है। आप भी इस वीडियो को जरूर देखें।

VIDEO: अपनी वीडियो में यौन उत्पीड़न को उजागर करेंगी लेडी गागा


पॉप सिंगर लेडी गागा ने अपने नए गाने 'टिल इट हैपन्स टू यू' के जरिए यौन उत्पीड़न को उजागर किया है।
   
इस गाने में अमेरिका के कॉलेज में होने वाले बलात्कार के मामले को उठाया गया है। इस गाने में म्यूजिक डेन वॉरेन ने दिया है।



Thursday 17 September 2015

Happy Birthday मोदी: आम आदमी से PM की कुर्सी तक की पूरी कहानी


भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है. आज नरेंद्र मोदी 65 वर्ष के हो चुके है. इनका जन्म गुजरात तत्कालीन बॉम्बे राज्य के महेसाना जिला स्थित वडनगर ग्राम में हीराबेन मोदी और दामोदरदास मूलचन्द मोदी के एक मध्यम-वर्गीय परिवार में 17 सितंबर 1950 में हुआ था. लेकिन एक आम आदमी रहने के बाद नरेंद्र मोदी पीएम की कुर्सी तक कैसे पहुंचे. पढ़े इनकी जिंदगी का पूरा सफर कैसे एक आम आदमी पीएम की कुर्सी तक पहुंचा.


भारतीय सैनिकों को पिलाई चाय
भारत पाकिस्तान के बीच दूसरे युद्ध के दौरान स्टेशनों पर सफ़र कर रहें सैनिकों की चाय पिला कर सेवा की. रेलवे स्टेशन पर पिता चाय का बेचते थे. मोदी स्कूल के बाद सीधा स्टेशन पर पिता की चाय की दुकान पर पहुंच जाते थे और ग्राहकों को चाय बेचते थे. इसी दौरान वे रेल के डिब्बों में चाय बेचने का भी काम करते थे.

मगरमच्छ के बच्चे को पकड़ कर लाए घर
नरेंद्र अपने बचपन के दोस्त के साथ शर्मिष्ठा सरोवर गए थे जहां से वह एक मगरमच्छ के बच्चे को पकड़ कर घर ले आए. उनकी मां हीरा बाई ने उनसे कहा कि इसे वापस सरोवर छोड़कर आओ. अगर बच्चे को यदि कोई मां से अलग कर दे तो दोनों को ही परेशानी होती है. मां की ये बात नरेंद्र को समझ आ गई और वो उस मगरमच्छ के बच्चे को वापस सरोवर में छोड़ आए.

13 साल की उम्र में मोदी की सगाई
13 साल की उम्र नरेंद्र मोदी की सगाई जसोदा बेन चमनलाल के साथ कर दी गई थी और जब विवाह हुआ तब वह मात्र 17 वर्ष के थे. उन दोनों की शादी जरूर हुई लेकिन वे दोनों कभी एक साथ नहीं रहे. शादी के कुछ सालों बाद नरेंद्र मोदी ने घर छोड़ दिया और एक प्रकार से लगभग उनका वैवाहिक जीवत खत्म हो गया.

18 साल की उम्र में छोड़ा घर
नरेंद्र मोदी जब विश्वविद्यालय के छात्र थे तभी से वे  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा में रोज दो बार जाते थे. 18 साल की उम्र में नरेंद्र मोदी ने दो साल के लिए घर छोड़ दिया, कहा जाता है कि ये समय मोदी ने हिमालय में बिताया.


संघ हमेशा प्राथमिकता रहीं
नरेंद्र मोदी संघ के मुख्यालय नागपुर पहुंचने के बाद 1970 में संघ के पूर्ण प्रचारक बन गए थे. नरेंद्र हमेशा संघ को प्राथमिकता देते थे. परिवार को मोदी के दर्शन कभी कभार ही होते थे. जब उनके पिता कैंसर से जूझ रहे थे इसी दौरान लंबे समय बाद मोदी घर पहुंचे थे. हीराबेन ने बरसों मोदी को नहीं देखा, बीते कुछ सालों में भी वो उन्हें टीवी पर देखती रहीं. लेकिन जीत के बाद हीराबेन पहली शख्स थीं जिससे मोदी मिलने गए.


2001 में बने मुख्यमंत्री
90 के दशक में मोदी ने खुद को चुनावी राजनीति से दूर रखा. वो संगठन में रहकर BJP को गुजरात चुनाव जिताने के लिए काम करते थे. स्वर्ण जयंती यात्रा के दौरान वो आडवाणी के सारथी थे. इसी दौरान कुशल प्रशासक और संगठनकर्ता छवि बन गई, जिसकी वजह से साल 2001 में भूकंप राहत कार्य में केशुभाई सरकार की नाकामी के बाद उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया. मुख्यमंत्री बनने से पहले चुनाव लड़ने का तजुर्बा नहीं था.

2014 में बनें 15वें प्रधानमंत्री
2002, 2007, और 2012 में लगातार जीत हासिल कर गुजरात के मुख्यमंत्री बन कर नरेद्र मोदी ने इतिहास रच दिया. यह सिलसिला 2014 के आम चुनावों में खत्म हुआ जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्रा पद के उमीदवार बनें. 282 सीटें जीतकर अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की. और फिर एक बार उन्होंने NDA के नाम इतिहास दर्ज कर दिया.

प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी के 5 अच्छे काम


मेक इन इंडिया में मजबूती
नरंद्र मोदी के इस कार्यक्रम के तहत देशवासियों को कारोबार करने की एक सुगम प्रगति मिली. मेक इन इंडिया का मकसद देश को मैन्युफैक्चरिंग का हब बनाना है. घरेलू और विदेशी दोनों निवेशकों को मूल रूप से एक अनुकूल माहौल उपलब्ध कराने का वायदा किया गया है. ताकि 125 करोड़ की आबादी वाले मजबूत भारत को एक विनिर्माण केंद्र के रूप में परिवर्तित करके रोजगार के अवसर पैदा हों. इस ऐतिहासिक पहल में दुनिया भारत के साथ साझेदारी करने की इच्छूक है.

विदेशी निवेश को प्रोत्साहन
मोदी सरकार ने अपना कार्यभार संभालते ही पहला काम जो किया वो है विदेशी निवेश को बढ़ावा. पीएम मोदी पद संभालने के बाद 1 साल में 25 देशों की यात्रा कर चुके हैं. इन देशों में भूटान, नेपाल, जापान, अमेरिका, म्यामांर, ऑस्ट्रेलिया, फिजी, सेशल्स, मॉरिशस, श्रीलंका, सिंगापुर, फ्रांस, जर्मनी, कनाडा, चीन, दक्षिण कोरिया, मंगोलिया, बांग्लादेश, उज्बेकिस्तान, कजाखस्तान, रूस, तुर्कमेनिस्तान, किर्गिस्तान और ताजिकिस्तान की यात्राएं शामिल हैं. इस दौरान उन्होंने विदेशी निवेशकों को भारत में व्यापार और निवेश के लिए आमंत्रित किया ताकि भारत में लोगों को रोजगार मिले. साथ ही उनकी अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों के साथ विदेशी नीति स्पष्ट रूप से उभरकर सामने आई.

स्वच्छ भारत अभियान
मोदी सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान को देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सराहना मिली. 2 अक्टूबर 2014 में महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर ये अभियान आरंभ किया गया. इस अभियान का उद्देश्य गलियों, सड़कों को मिला कर समूचे भारत को साफ-सुथरा करना है. इस मिशन का उद्देश्य 1.04 करोड़ परिवारों को निशाना बनाते हुए 2.5 लाख समुदायिक शौचालय, 2.6 लाख सार्वजनिक शौचालय, और प्रत्येक शहर में एक ठोस कूड़ास्थल प्रबन्ध कराना. इस कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जहाँ व्यक्तिगत घरेलू शौचालयों का निर्माण करना मुश्किल है वहाँ सामुदायिक शौचालयों का निर्माण करना. पर्यटन स्थलों, बाजारों, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशनों जैसे प्रमुख स्थानों पर भी सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया जाएगा. यह कार्यक्रम पाँच साल अवधि में 4401 शहरों में लागू किया जाएगा.

प्रधानमंत्री जनधन योजना
मोदी सरकार द्वारा चलाई गई जनधन योजना भी देश के विकास के क्षेत्र में अच्छा कदम है. इस योजना के तहत 67 सालों देशभर में जिनके पास किसी भी तरह की बैंकिंग सेवा उपलब्ध नहीं है उन सभी को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराना और हर परिवार का बैंक खाता खोलना है. इस योजना की घोषणा 15 अगस्त 2014 को तथा इसका शुभारंभ 28 अगस्त 2014 को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. कुछ ही महीनों में 15 करोड़ बैंक खाते खोले गए. और रिकॉर्ड 1,25,697 बैंक मित्र (बैंक कॉरस्पान्डेंट) इस काम में लगाए गए. इन खातों के द्वारा हर खाता धारक को 6 महीने बाद रुपए 5000 की ओवरड्राफ्ट सुविधा के साथ बुनियादी बैंक खाते और एक लाख रुपए के अंतर्निहित दुर्घटना बीमा कवर के साथ  डेबिट कार्ड और किसान कार्ड सुविधा प्रदान किया जाता है.

सांसदों की आदर्श ग्राम योजना
सरकार ने सांसद आदर्श ग्राम योजना तहत सांसद को अपने संसदीय क्षेत्र में किसी एक गांव को गोद लेना होगा और उसे एक मॉडल गांव के रूप में विकसित करना होगा. इससे सांसदों को किसी विशेष स्कीम से ऊपर उठकर अपने संसदीय क्षेत्र में पूरी तरह विकास करने की प्रेरणा मिली. विभिन्न रेटिंग एजेंसी और थिंकटैंक के मुताबिक NDA सरकार के तहत अगले कुछ सालों में भारत का विकास तेजी से होगा.

Tuesday 15 September 2015

अब ये पोर्न स्टार दिखेंगी Big BOS-9 में


बिग बॉस ने सनी लियोन को भारत में जगह प्राप्त करवाने के लिए अपना सबसे बड़ा मंच दिया गया था और अब उनके नक्शे कदम पर हैं एक और पॉर्न स्टार- मिया खलीफा। खबर है कि मिया खलीफा को 'बिग बॉस 9' के लिए अप्रोच किया गया है। इस बार फिर से सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले बिग बॉस 9 के निर्माताओं ने मिया खलीफा के अलावा और भी कई लोगों से संपर्क किया है और मिया ने इसमे सबसे ज्यादा रुचि दिखाई है या यूं कहे कि एक तरह से उन्होंने पहले ही अपनी मंजूरी दे दी है।

लेबनान में जन्मी मिया अभी 22 साल की हैं और फिलहाल मियामी में रहती हैं। अगर वह शुरू से ही इस शो पर एक प्रतियोगी के रूप में नहीं आती तो वह एक वाइल्ड कार्ड ऐंट्री के रूप में शो पर आ सकती है। इससे पहले 'बिग बॉस' के घर में किसी पोर्न स्टार ने एंट्री की थी तो वो थी सनी लियोनी। फिल्मकार महेश भट्ट ने तो बतौर उन्हें बॉलीवुड फिल्म 'जिस्म 2' भी ऑफर की थी। उस फिल्म के बाद सनी लियोनी का ग्रॉफ जिस तरह से बड़ा है उससे तो हर कोई वाकिफ है ही।

Sunday 6 September 2015

भारत के इस राज्य में पेट्रोल की कीमत 180 रुपए लीटर


मणिपुर में फ्यूल की कालाबाजारी के चलते पट्रोल-डीजल 160-180 रुपए लीटर मिल रहा है. हालांकि मणिपुर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 57 रुपए है. आपको बता दे कि मणिपुर में कई हिस्सों में लैंडस्लाइड, बराक ब्रिज के टूटने और ILPS पर लंबे समय में चल रही हड़ताल के कारण कालाबाजारी उभर के आई है. वहां फ्यूल संकट के कारण कई पेट्रोल पंप बंद हो चुके है और जो खुले है वहां लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है.

पहले भी होता था ऐसा
उल्लेखनीय है कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है. चार साल पहले मणिपुर में पेट्रोल की कीमत 200 रुपए लीटर तक पहुंच गई थी. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) के एक सीनियर अफसर ने कहा कि यह समस्या अगले दस दिनों तक जारी रह सकती है. उन्होंने कहा कि मणिपुर में लैंडस्लाइड के कारण टैंकर नहीं आ पा रहे हैं. असम-नगालैंड बॉर्डर पर 186 ऑयल टैंकर फंसे हैं. जब तक रास्ता ठीक नहीं हो जाता, तब तक ये टैंकर मणिपुर नहीं पहुंच सकते. भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड के कारण गुवाहाटी से शिलांग नेशनल हाईवे-40 बंद हो गया है. यह एनएच असम को मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम से जोड़ता है.

Saturday 5 September 2015

इस शहर में लड़कियां करती है अपना बॉयफ्रेंड शेयर


दक्षिणी चीन के गुआंगडोंग प्रांत में स्थित डोनगुआन शहर आजकल पूरी दुनिया में अपनी अनोखी संस्कृति की वजह से चर्चा में है। कहते हैं कि इस शहर में लड़‌कियों को अपना बॉयफ्रेंड शेयर करने पर कोई ऐतराज नहीं होता है, बल्कि वे अपने प्रेमियों को अधिकाधिक प्रेमिकाएं रखने के लिए प्रोत्साहित भी करती हैं और इसके लिए उनकी आर्थिक मदद भी करती हैं। डोनगुआन का हर नागरिक इस अनोखी संस्कृति को अपना रहा है।


डोनगुआन नाम के इस शहर को दुनिया भर में चीन की ‘सेक्स कैपिटल’ के रूप में पहचाना जाने लगा है। यहां एक युवक की तीन या उससे अधिक गर्लफ्रेंड हैं और यह बात जगजाहिर होती है। दरअसल, डोनगुआन में ही देश के इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद जैसे, आईफोन, आईपैड आदि का उत्पादन होता है। इसके अलावा कई अलग-अलग क्षेत्रों से संबंधित उत्पाद यहां तैयार किए जाते हैं, जिनमें पुरुषों की तुलना में महिलाओं के काम को अधिक महत्व दिया जाता है। ऐसे में पुरुषों के पास सीमित क्षेत्रों में काम के विकल्प होते हैं, कई को बेरोजगार भी रहना होता है। ऐसे पुरुष महिलाओं के लिए आसानी से समय निकाल लेते हैं। उनके पास लड़कियों के साथ बिताने के लिए पर्याप्त समय भी होता है।


लड़कियां भी पुरुषों के साथ दोस्ती बढ़ाने में दिलचस्पी लेती हैं। कोई भी लड़की अपने साथी को अपनी दोस्त के साथ आसानी से शेयर कर लेती है। सिचुआन प्रांत के एक युवक ने बताया कि डोनगुआन में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या दोगुने से भी अधिक है। उनके पास अच्छा पैसा है। यहां लड़कियां पैसे नहीं पुरुष में दिलचस्पी लेती हैं। वह अभी बेरोजगार है और उनकी प्रेमिका उसका पूरा खर्च उठाती है।

Thursday 3 September 2015

भारत की इस नदी में निकलता है भर-भर के सोना


झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा से निकलने वाली इस नदी की रेत के कण-कण में सोना निकलता है। नदी का स्वर्ण रेखा रखा है।  नदी का उद्गम रांची से करीब 16 किमी दूर है। इसकी कुल लंबाई 474 किमी है।


स्वर्ण रेखा और उसके साथ बहती 'करकरी' नदी की रेत में सोने के कण पाए जाते हैं। कुछ लोगों का कहना है कि स्वर्ण रेखा में सोने का कण, करकरी नदी से ही बहकर पहुंचता है। वैसे बता दें कि करकरी नदी की लंबाई केवल 37 किमी है। यह एक छोटी नदी है। आज तक यह रहस्य सुलझ नहीं पाया कि इन दोनों नदियों में आखिर कहां से सोने का कण आता है।


आपको बता दें कि रेत में से सोना निकालने वाले को एक कण के बदले 80-100 रुपए तक मिलते है। एक आदमी सोने के कण को बेचकर महीने भर में 5-8 हजार रुपए कमा लेते है।

समुद्र किनारे मरे इस बच्चे ने मचाया बवाल


तुर्की के तट पर बुधवार को मिले इस बच्चे के शव ने यूरोप में बढ़ रहे संकट की पहचान को बढ़ावा दिया है। लाल रंग की टी-शर्ट में मरा हआ ये बच्चा उन 12 सीरियाई लोगों में से एक है, जो ग्रीस पहुंचने की कोशिश कर रहें थे। मगर उनकी नाव डूब जाने से उनकी मौत हो गई।


बच्चे का शव किसी तरह बहते हुए तुर्की के प्रमुख पर्यटक रिसॉर्ट में से एक के पास समुद्र किनारे पहुंच गया। सोशल मीडिया में इस बच्चे की तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है। आपको बता दे इस बच्चे की तस्वीर स्पेन से लेकर स्वीडन तक फ्रंट पेज पर छाई हुई है।

Wednesday 2 September 2015

छह घंटे पुलिस चौकी में तड़पती रही 11 साल की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची


स्कूल से वापस लौटते वक्त 11 साल की बच्ची के साथ एक युवक ने दरिंदगी दिखाते हुए दुष्कर्म किया. मां के साथ छह घंटे तक पुलिस चौकी में तड़पती रही लेकिन उत्तराखंड पुलिस मूकदर्शक बनी रही. कई बार पुलिस चौकी में लड़की के बेहोश होने के कारण भी उत्तराखंड पुलिस का दिल नहीं पसीजा. किसी तरह से मामला मीडिया के उठने के बाद पुलिस ने कार्रवाई कर पीडि़त बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा.

क्या था मामला
छात्रा मंगलवार दोपहर करीब एक बजे स्कूल से घर के लिए लौट रही थी. बिजली कॉलोनी के पास टेंपो का इंतजार कर रही बच्ची को गांव के ही 30 वर्षीय युवक ने घर छोडऩे के बहाने बाइक पर बैठा लिया. आरोप है कि गांव के किनारे झाडिय़ों में युवक ने मासूम के साथ दुष्कर्म किया. खून से लथपथ छात्रा कराहती हुई घर पहुंची. आपबीती सुनने पर विधवा मां दोपहर करीब दो बजे छात्रा को लेकर प्रतापपुर पुलिस चौकी पहुंची और पुलिस में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने सतर्कता दिखा आरोपी को पकड़ तो लिया, लेकिन सजा देने के बदले समझौता कराने में जुटी रही. करीब छह घंटे तक मासूम चौकी में तड़पती रही और विधवा मां न्याय की गुहार लगाती रही. इस दौरान छात्रा कई बार बेहोश भी हुई और पुलिस समझौता करने में जुटी रही.

103 साल का ये बॉडी बिल्डर रह चुका है मिस्टर युनिवर्स


भारत के सबसे पहला मिस्टर यूनिवर्स रह चुका ये इंसान 1952 में खिताब अपने नाम करने के बाद वह बॉडी बिल्डिंग में काफी मशहूर रहा हैं। इनका जन्म 17 मार्च 1914 को तत्कालीन भारत (अब बांग्लादेश) के चोमिल्ला जिले में हुआ था।

अब वह कोलकाता के बगुआती इलाके में अपने परिवार के साथ रहते हैं। मनोहर ऐच की उम्र 103 साल पार कर गई है। अब वह कोलकाता में अपना जिम चलाते हैं और बॉडी बिल्डिंग के शौकीन लड़कों को टिप्स भी देते हैं।


बॉडी बिल्डिंग के शौकीन या इसमें करियर की तलाश करने वाले लाखों नौजवानों के लिए 103 साल का यह सख्श किसी प्रेरणा से कम नहीं है। जिसने 90 साल की उम्र में भी बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया। इनका नाम है मनोहर ऐच। जो देश के पहले मिस्टर यूनिवर्स हैं और आज भी जिम में युवाओं को बॉडी बनाने के टिप्स देते हैं।


जन्म से ही शाकाहारी मनोहर ने जिंदगी में कभी शराब और मीट को हाथ तक नहीं लगाया। फल और दूध लेकर ही उन्होंने देश-दुनिया की कई चैंपियनशिप में झंडे गाड़े और एशियन गेम्स में देश के लिए तीन गोल्ड मेडल भी जीते।


मनोहर ऐच ने एशियन गेम्स में 1951, 1954 और 1958 में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीते थे।

Tuesday 1 September 2015

दोनों हाथ नहीं तब भी करता है 91 साल की मां की सेवा में समर्पित, देखें तस्वीरें


चीन के चोंगकिंग निवासी 48 वर्षीय चेन जिनयिन दुनिया में ऐसी मिसाल पैदा कर रहा है जिसे देखा कर आप लोग हैरान रह जाएगें। आज कल के बच्चे तो मां-बाप को दर-दर की ठोकरे खाने के लिए घर से निकाल देते है। लेकिन कुछ लोग होते है जो अपने मां-बाप की सेवा मरते दम तक करते है। भारत में ऐसे लोग दिन-प्रतिदिन घटते जा रहे है। जिन मां-बाप नें हमें इतनी मुशकिल से पाला हम उन्हें ही कैसे दुख दे सकते है। लेकिन चीन के एख बेटे ने तो मिसाल ही कायम कर दी।


चेन के दोनों हाथ नहीं हैं फिर भी वह 91 साल की मां की सेवा में समर्पित है। चेन के हाथ नहीं फिर भी वह मुंह में चम्मच दबाकर पैरालिसिस ग्रस्त मां को खाना खिलाता है।


चेन को अपने दोनों हाथ सात साल की उम्र में करंट लगने के कारण गंवाने पड़े थे। 20 साल में उसके पिता की मौत हो गई और अब मां का एकमात्र सहारा है।


जब से उसकी मां बीमार हुई है, जिंदगी उसके लिए और कठिन हो गई। किसी ने उससे कहा कि तुम भीख मांगना शुरू करो, तो वह नाराज हो गया और कहा कि वह इस तरह से पैसा नहीं कमा सकता। चेन ने कहा कि उसके हाथ नहीं है, लेकिन मजबूत पैर तो हैं।