Sunday 6 September 2015

भारत के इस राज्य में पेट्रोल की कीमत 180 रुपए लीटर


मणिपुर में फ्यूल की कालाबाजारी के चलते पट्रोल-डीजल 160-180 रुपए लीटर मिल रहा है. हालांकि मणिपुर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 57 रुपए है. आपको बता दे कि मणिपुर में कई हिस्सों में लैंडस्लाइड, बराक ब्रिज के टूटने और ILPS पर लंबे समय में चल रही हड़ताल के कारण कालाबाजारी उभर के आई है. वहां फ्यूल संकट के कारण कई पेट्रोल पंप बंद हो चुके है और जो खुले है वहां लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है.

पहले भी होता था ऐसा
उल्लेखनीय है कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है. चार साल पहले मणिपुर में पेट्रोल की कीमत 200 रुपए लीटर तक पहुंच गई थी. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) के एक सीनियर अफसर ने कहा कि यह समस्या अगले दस दिनों तक जारी रह सकती है. उन्होंने कहा कि मणिपुर में लैंडस्लाइड के कारण टैंकर नहीं आ पा रहे हैं. असम-नगालैंड बॉर्डर पर 186 ऑयल टैंकर फंसे हैं. जब तक रास्ता ठीक नहीं हो जाता, तब तक ये टैंकर मणिपुर नहीं पहुंच सकते. भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड के कारण गुवाहाटी से शिलांग नेशनल हाईवे-40 बंद हो गया है. यह एनएच असम को मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम से जोड़ता है.

No comments:

Post a Comment