Thursday 3 September 2015

भारत की इस नदी में निकलता है भर-भर के सोना


झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा से निकलने वाली इस नदी की रेत के कण-कण में सोना निकलता है। नदी का स्वर्ण रेखा रखा है।  नदी का उद्गम रांची से करीब 16 किमी दूर है। इसकी कुल लंबाई 474 किमी है।


स्वर्ण रेखा और उसके साथ बहती 'करकरी' नदी की रेत में सोने के कण पाए जाते हैं। कुछ लोगों का कहना है कि स्वर्ण रेखा में सोने का कण, करकरी नदी से ही बहकर पहुंचता है। वैसे बता दें कि करकरी नदी की लंबाई केवल 37 किमी है। यह एक छोटी नदी है। आज तक यह रहस्य सुलझ नहीं पाया कि इन दोनों नदियों में आखिर कहां से सोने का कण आता है।


आपको बता दें कि रेत में से सोना निकालने वाले को एक कण के बदले 80-100 रुपए तक मिलते है। एक आदमी सोने के कण को बेचकर महीने भर में 5-8 हजार रुपए कमा लेते है।

No comments:

Post a Comment