Saturday 26 September 2015

Mercedes ने बाजार में उतारी Maybach S600, कीमत 2.60 करोड़ रु


जर्मनी लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया (MBI) ने अपना मेबैक S600 मॉडल आज भारतीय बाजार में पेश किया. इसकी कीमत पुणे शोरुम में 2.60 करोड़ रुपए है. यह कार पूरी तरह से आयातित कार है. लॉन्चिंग तिथि की घोषणा के दो सप्ताह के भीतर ही मेबैक S600 की भारत में विक्रय के लिए रखी गई सभी कारें बुक हो गई.


कंपनी ने स्थानीय कारखाने में असेंबल की गई मेबैक S500 भी पेश की है जिसकी कीमत 1.67 करोड़ रुपए है. इस कीमत के साथ यह देश में ही असेंबल की गई सबसे महंगी कार बन गई है.

क्या है खासियत
V12 बाईटर्बो इंजन वाली S600 और V8 बाईटर्बो इंजन वाली S500 पांच सेकेंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. इनकी अधिकतम गति 250 किलोमीटर प्रतिघंटा है. कुल 12 एयरबैग के साथ ये भारत की पहली कारें है जिनके सीट बेल्ट और कुशन में भी एयरबैग है.

इसके साथ ही इसमें नाइट व्यू असिस्टेंट प्लस, 360 डिग्री कैमरा, एलईडी लाइटिंग सिस्टम और टायरों के वायुदाब की निगरानी करने वाली प्रणाली है.

No comments:

Post a Comment