Tuesday 1 September 2015

दोनों हाथ नहीं तब भी करता है 91 साल की मां की सेवा में समर्पित, देखें तस्वीरें


चीन के चोंगकिंग निवासी 48 वर्षीय चेन जिनयिन दुनिया में ऐसी मिसाल पैदा कर रहा है जिसे देखा कर आप लोग हैरान रह जाएगें। आज कल के बच्चे तो मां-बाप को दर-दर की ठोकरे खाने के लिए घर से निकाल देते है। लेकिन कुछ लोग होते है जो अपने मां-बाप की सेवा मरते दम तक करते है। भारत में ऐसे लोग दिन-प्रतिदिन घटते जा रहे है। जिन मां-बाप नें हमें इतनी मुशकिल से पाला हम उन्हें ही कैसे दुख दे सकते है। लेकिन चीन के एख बेटे ने तो मिसाल ही कायम कर दी।


चेन के दोनों हाथ नहीं हैं फिर भी वह 91 साल की मां की सेवा में समर्पित है। चेन के हाथ नहीं फिर भी वह मुंह में चम्मच दबाकर पैरालिसिस ग्रस्त मां को खाना खिलाता है।


चेन को अपने दोनों हाथ सात साल की उम्र में करंट लगने के कारण गंवाने पड़े थे। 20 साल में उसके पिता की मौत हो गई और अब मां का एकमात्र सहारा है।


जब से उसकी मां बीमार हुई है, जिंदगी उसके लिए और कठिन हो गई। किसी ने उससे कहा कि तुम भीख मांगना शुरू करो, तो वह नाराज हो गया और कहा कि वह इस तरह से पैसा नहीं कमा सकता। चेन ने कहा कि उसके हाथ नहीं है, लेकिन मजबूत पैर तो हैं।


No comments:

Post a Comment