Wednesday 2 September 2015

103 साल का ये बॉडी बिल्डर रह चुका है मिस्टर युनिवर्स


भारत के सबसे पहला मिस्टर यूनिवर्स रह चुका ये इंसान 1952 में खिताब अपने नाम करने के बाद वह बॉडी बिल्डिंग में काफी मशहूर रहा हैं। इनका जन्म 17 मार्च 1914 को तत्कालीन भारत (अब बांग्लादेश) के चोमिल्ला जिले में हुआ था।

अब वह कोलकाता के बगुआती इलाके में अपने परिवार के साथ रहते हैं। मनोहर ऐच की उम्र 103 साल पार कर गई है। अब वह कोलकाता में अपना जिम चलाते हैं और बॉडी बिल्डिंग के शौकीन लड़कों को टिप्स भी देते हैं।


बॉडी बिल्डिंग के शौकीन या इसमें करियर की तलाश करने वाले लाखों नौजवानों के लिए 103 साल का यह सख्श किसी प्रेरणा से कम नहीं है। जिसने 90 साल की उम्र में भी बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया। इनका नाम है मनोहर ऐच। जो देश के पहले मिस्टर यूनिवर्स हैं और आज भी जिम में युवाओं को बॉडी बनाने के टिप्स देते हैं।


जन्म से ही शाकाहारी मनोहर ने जिंदगी में कभी शराब और मीट को हाथ तक नहीं लगाया। फल और दूध लेकर ही उन्होंने देश-दुनिया की कई चैंपियनशिप में झंडे गाड़े और एशियन गेम्स में देश के लिए तीन गोल्ड मेडल भी जीते।


मनोहर ऐच ने एशियन गेम्स में 1951, 1954 और 1958 में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीते थे।

No comments:

Post a Comment