Wednesday 5 August 2015

Business News

मारूती ने लॉन्च की S-Cross, कीमत 8.34 से शुरू

भारतीय कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी नई कार S-Cross को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने S-Cross की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 8.34 लाख रुपए से लेकर 13.74 लाख रुपए के बीच रखी है. S-Cross को दो डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ बाज़ार में उतारा गया है. जिसमें 1.3-लीटर DDiS और 1.6-लीटर DDiS इंजन शामिल है. कंपनी ने इसका पेट्रोल इंजन नहीं बनाया है. इस कार को कंपनी के प्रीमियम डीलरशिप Nexa के जरिए बेचा जाएगा. ये कार कंपनी की पहली प्रीमियम क्रॉसओवर कार है. यह कार Reanult Duster, Nissan Terrano और Hyundai Creta को टक्कर देगी.

क्या है कीमत
1.3-लीटर, 5 स्पीड मैनुअल (DDiS 200)- 89 BHP, 200Nm
कीमत
DDiS 200
Sigma: 8,34,000
Delta: 9,15,000
Zeta: 9,99,000
Alpha: 10,75,000

1.6-लीटर, 6 स्पीड मैनुअल (DDiS 320)- 118 BHP, 320Nm है
कीमत
Delta: 11,99,000
Zeta: 12,99,000
Alpha: 13,74,000

दोनों गाड़ियों की खासियतें 
लंबाई: 4300mm
चौड़ाई: 1756mm
ऊंचाई (रूफ-रेल के साथ): 1590mm
व्हीलबेस: 2600mm
ग्राउंड क्लीयरेंस: 180mm
टर्निंग रेडियस: 5.2m
सीटिंग कैपेसिटी: 5 सीटर
फ्यूल टैंक: 48 लीटर

No comments:

Post a Comment