Saturday 1 August 2015

एक अंधा, दूसरे के हाथ नहीं, 10 सालों से है साथ

2 जुलाई को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाया जाता है। आज के दिन आपको ऐसी कहानी बतानें जा रहे है कि आर भी ऐसी फ्रेंडशिप को अपनी मिसाल दोगे। जिनके बारे में हम बताने जा रहें हैं जिनमें से एक की आंखें तो दूसरे के दोनों हाथ नहीं है। ये दोनों पिछले 10 सालों से दोस्त है, लेकिन इनकी दोस्ती से भी बढ़कर इनके काम की तारीफ हो रही है, क्योंकि इन लोगों ने पिछले 10 सालों में साथ मिलकर 10,000 पेड़ लगा दिए हैं।

जिसके हाथ नहीं है उसका नाम है जिआ वेनकी और अंधे दोस्त का नाम है जिआ हैजिआ। उत्तरी पूर्व चीन का येली गांव कभी वीरान हुआ करता था, लेकिन इन दोस्तों ने इस गांव को हरा-भरा कर दिया है। इसके लिए इन्होंने सरकार से 8 एकड़ जमीन लीज पर ली और पौधे रोपने का काम शुरू कर दिया। पर्यावरण को खूबसूरत बनाने के साथ-साथ इनका मकसद गांव को बाढ़ से बचाने का था। इनका मानना था कि अगर इतने पौधे लगा दिए जाएं तो गांव का बाढ़ से खतरा कम हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment