Wednesday, 19 August 2015

शादी के बाद मनाया ऐसे 'हनीमून', देखें तस्वीरें


फॉरेस्ट गैलंन्टे और जैस्सिका इवांस शादी करने के बाद खतरनाक जानवरों के बीच हनीमून मनाने बाहामास द्वीप पर आ गए।


खास बात तो ये है कि ये जोड़ा अपनी वेडिंग ड्रेस पहन कर ही इस द्वीप पर अपना हनीमून मनाने के लिए आ गया। फॉरेस्ट उत्तरजीव के एक अच्छे विशेषज्ञ है। इन्हें हर द्वीप के बारे ज्यादा तर जानकारी रहती है। इस द्वीप पर जल जीवों के साथ इन्होंने 5 दिन बिताए।

इनके साथ इनके कुछ दोस्त भी शामिल थे। फॉरेस्ट और जैस्सिका ना सिर्फ जानवरों के साथ तेरे बल्कि उन्के साथ काफी मजे भी करे। देखिए इन दोनों की सारी तस्वीरें



No comments:

Post a Comment