Monday 17 August 2015

सरकारी बैंकों में दो साल में निकलेंगी 80 हजार नौकरियां


भारतीय स्टेट बैंक सहित सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में दो साल में करीब 80,000 अधिकारी और कर्मचारी रिटायर हो जाएंगे तथा इनमें इस दौरान बड़ी संख्या में जॉब वैकेंसी निकलेंगी.

आधिकारिक सूत्रों ने अनुसार पता चला है कि इन बैंकों में 39,756 अधिकारी कर्मचारी चालू वित्त वर्ष में रिटायर हो रहे हैं. इनमें 19,065 अधिकारी और 14,669 लिपिक श्रेणी के कर्मचारी शामिल हैं. इसके अलावा 6,022 उपकर्मी भी इस साल रिटायर हो जाएंगे. अगले वित्त वर्ष में भी 39,000 कर्मचारी रिटायर हो जाएंगे. उनमें 18,506 अधिकारी और 14,458 लिपिक संवर्ग के होंगे.

देश में SBI, IDBI बैंक और भारतीय महिला बैंक सहित कुल 22 सरकारी बैंक हैं. SBI के पांच सहायक बैंक हैं. चूंकि मध्यम वर्ग के कर्मचारियों के स्तर पर बड़ी संख्या में पद रिक्त हो रहे हैं ऐसे में सरकार की योजना नियुक्ति में कुछ लचीलापन प्रदान करने की है.

No comments:

Post a Comment