Saturday, 22 August 2015

11 किमी लंबा चीन ने बना डाला रिवर वैली के उपर ऐसा हाईवे


सेंट्रल चीन के हुबई प्रांत में बने वैली नदी के उपर ये हाइवे 9 अगस्त को खोला गया। इस हाईवे से नदी, पहाड़ और गांवों का बेहद खूबसूरत नजारा दिखता है। यह हाईस्पीड 10.9 किमी का रूट पश्चिम चीन को दक्षिण चीन से जोड़ता है।

इस ओवरवॉटर हाइवे के बनने के कारण, जहां पहले जिंगशान से जी 42 (हाई-स्पीड मोटरवे) तक का सफर घंटों में पूरा होता था, वो अब आसानी से 20 मिनट से कम वक्त में तय हो जाता है। इसके साथ ही इसे वर्ल्ड मोस्ट सीनिक हाइवे का खिताब भी दिया गया है।

इतना ही नहीं, यह चीन का सबसे पहला ईको-फ्रैंडली ओवरवॉटर हाइवे भी है। 10.9 किलोमीटर लंबे हाइवे का 4.4 किलोमीटर रास्ता पानी के ऊपर है। आपको बता दे कि इस प्रोजेक्ट से पहले 3 प्रपोजल थे- दो पहाड़ों के बीचो-बीच सुरंग बनाने और तीसरा नदी पर हाईवे बनाने का लेकिन इंजीनियर पेड़-पौधों को बचाना चाहते थे, इसलिए तीसरे प्रपोजल को चुना।

No comments:

Post a Comment