Monday 24 August 2015

क्यूबा के लोगो की ऐसी लाइफ है, देखिए तस्वीरें


र्सिलोना में जन्मे न्यूयॉर्क बेस्ड फोटोग्राफर एड्यू बायर ने अपने कैमरे में क्यूबा में तेजी से बदलती लोगों की लाइफ को तस्वीरों में कैद किया है। भले ही क्यूबा की शीतयुद्ध के समय अमेरिका से दुश्मनी और सोवियत संघ से नजदीकी रही हो, लेकिन अब लोगों की जिंदगी में तेजी से बदलाव हुआ है। आज क्यूबा की नई पीढ़ी तेजी से बदल रही है। युवा फैशनेबल कपड़े पहन रहे हैं।

नाइट क्लबों में जा कर डांस का लुत्फ उठा रहे हैं। बॉडी में टैटू गुदवाने का भी क्रेज बढ़ा है। हवाना में आर्ट गैलरी के पास पहला टैटू स्टूडियो भी खुल गया है। हाल के कुछ सालों में कई रेस्टोरेंट, बार और क्लब खुल गए हैं। हालांकि, अभी भी यहां की अधिकतर आबादी मजदूरों की है और कम पैसों पर जीवनयापन कर रहे हैं। बायर ने यहां क्यूबा के युवाओं की लाइफ को कैमरे में कैद किया है।



No comments:

Post a Comment