Tuesday 4 August 2015

जापान के हाईदेकी मिज्जूता ने ये तस्वीरें अपने कैमरे में कैद की है। हाईदेकी ने ये तस्वीरें तब ली जब दुनिया के सबसे बड़ी  समतल जमीन पर भारी बारिश होने के कारण यहां का महौल समुद्र की तरह लगने लगा।
पानी जैसे एक शीशे में बदल गया हो, आसमान की परछाई जमीन पर ऐसे दिख रही थी मानो जैसे कोई शीशे से बनी दुनिया हो।

लेकिन यह बारिश का पानी है यहां पर लोग चल सकते है और खेल भी सकते है। यहां आने वाले हर इंसान को एक सपने की तरह लगता है। ऐसी अद्धुत जगह जा कर लोग अपनी लाइफ स़ुस्ता रहे है।

No comments:

Post a Comment