Saturday 22 August 2015

1950 में था 1 डॉलर = 4.79 रुपए, नहीं लगता था वैट और अन्य टैक्स



भारत की तुलना अमेरिका की तरक्की तो आप सदियों से देखते ही रहे है लेकिन पहले की तुलना भारत में जो बदलाव है शायद ही आप उन से वाकिफ होंगे। आज हम आपको अपनी इस ख़बर में बताने जा रहे है कि अमेरिका की करेंसी रुपए के मुकाबले ज्यादा नहीं थी 1950 में डॉलर 4.79 रुपए के स्तर पर था जो कि आज बढ़कर 66 रु. के करीब हो गया है। आपको बता दें कि 1950 में वैट और अन्य टैक्स भी नहीं लगता था जो कि आज हर तरह के खाने और पहनने की चीजों पर लगता है। इसके साथ ही सरकार पैट्रोल-डीजल पर सब्सिडी देती थी।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबल भारतीय रुपए के इतिहास पर एक नजर डालिए

  • 1950-55 - 4.79 रुपए का 1 अमेरिकी डॉलर
  • 1960-65 - 4.78 रुपए का 1 अमेरिकी डॉलर
  • 1970 - 7.56 रुपए का 1 अमेरिकी डॉलर
  • 1975 - 8.39 रुपए का 1 अमेरिकी डॉलर
  • 1980 - 7.86 रुपए का 1 अमेरिकी डॉलर
  • 1985 - 12.36 रुपए का 1 अमेरिकी डॉलर
  • 1990 - 17.50 रुपए का 1 अमेरिकी डॉलर
  • 1995 - 32.42 रुपए का 1 अमेरिकी डॉलर
  • 2000 - 44.94 रुपए का 1 अमेरिकी डॉलर
  • 2000 - 44.94 रुपए का 1 अमेरिकी डॉलर
  • 2005 - 44.09 रुपए का 1 अमेरिकी डॉलर
  • 2015 - 66.19 रुपए का 1 अमेरिकी डॉलर



1950 के दशक में भारत में इनकम टैक्स रेट 5 आनास से घट कर 4 आनास हो गया था। इसके साथ ही इसी दशक में वैल्थ टैक्स की शुरुआत की गई थी। आज की तुलना में देखा जाए तो अमेरिका को सबसे ताकतवर देश माना जाता है। इसी वजह से अमेरिका में लगभग 39 फीसदी भारतीय नागरिक रह रहें है, लगभग 20 लाख छात्र अमेरिका के विश्वविद्यालय में पढ़ रहें है। दुनिया भर के नागरिक समझते है कि अमेरिका ही एक ऐसा देश है जहां हमारा पालन पोषण अच्छे से हो सकता है।

No comments:

Post a Comment