Friday, 31 July 2015

VIDEO: अधेंरी सड़क पर डराता था ये भूत, कार ने मारी टक्कर


लोगों को डराने के लिए भूत बनकर इन दोनों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। हर किसी को अंधेरी सड़को पर आते जाते डराना इनका काम होता था। इसी तरह ये भूत एक कार को डरा रहे थे लेकिन कार के ड्राइवर ने उसके ऊपर ही कार चढ़ा दी। यदि कार की रफ्तार थोड़ी और तेज होती, तो वह नाटकबाज भूत सच का भूत बन जाता। हादसे में वह कार के बोनट के ऊपर से होता हुआ, बाईं ओर गिर गया जिससे उसका घुटना बुरी तरह छिल गया।




इस वीडियो को पापा क्रेजी नाम के एक ग्रुप ने यू-ट्यूब पर अपलोड किया है। दूसरे वीडियो में दिखे साइन बोर्ड के आधार पर माना जा रहा है कि इसे मध्‍य प्रदेश के भोपाल में शूट किया गया है। इसकी शुरुआत बेहद शानदार है। भूतों को देखकर राहगीर अपना वाहन, स्‍कूटी, साइकिल छोड़कर भाग जाते हैं।

No comments:

Post a Comment