ये जोड़ा करवाता हैं खतरनाक जानवरों के साथ Photoshoot

फ्लोरिडा में रहने वाले एक कपल ने मगरमच्छ और घड़ियाल के साथ फोटोशूट कराया है। इस फोटोशूट के दौरान ये कपल मगरमच्छ के साथ पानी में स्विमिंग भी करते नज़र आए। 27 साल की क्रिस गिलेट और 28 साल के एश्ले लॉरेंस 4 साल पहले एक चिड़ियाघर में मिले थे। ये कपल खतरनाक जानवरों बेखूबी से जनता ही नहीं बल्कि एनिमल शो को आयोजित करवाने का काम करते हैं।
ऐश्ले का कहना है कि एक ही प्रोफेशन में होने की वजह से दोनों की जिंदगी काफी मजेदार है। उन्होंने कहा अगर आप इन खतारनाक जानवरों के साथ तरते है तो इसके बारे में किसी को बताए, ऐसे लोग काफी कम होते हैं। क्रिस ने बताया कि 16 फीट लंबे घड़ियाल के साथ भी वे आसानी से तैर सकते हैं। वे स्वीकार करते हैं कि इसमें खतरा है, बावजूद इसके वे काम को जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि जानवरों के इतने करीब होने से उन्हें खुशी मिलती है।

फ्लोरिडा में रहने वाले एक कपल ने मगरमच्छ और घड़ियाल के साथ फोटोशूट कराया है। इस फोटोशूट के दौरान ये कपल मगरमच्छ के साथ पानी में स्विमिंग भी करते नज़र आए। 27 साल की क्रिस गिलेट और 28 साल के एश्ले लॉरेंस 4 साल पहले एक चिड़ियाघर में मिले थे। ये कपल खतरनाक जानवरों बेखूबी से जनता ही नहीं बल्कि एनिमल शो को आयोजित करवाने का काम करते हैं।
ऐश्ले का कहना है कि एक ही प्रोफेशन में होने की वजह से दोनों की जिंदगी काफी मजेदार है। उन्होंने कहा अगर आप इन खतारनाक जानवरों के साथ तरते है तो इसके बारे में किसी को बताए, ऐसे लोग काफी कम होते हैं। क्रिस ने बताया कि 16 फीट लंबे घड़ियाल के साथ भी वे आसानी से तैर सकते हैं। वे स्वीकार करते हैं कि इसमें खतरा है, बावजूद इसके वे काम को जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि जानवरों के इतने करीब होने से उन्हें खुशी मिलती है।
No comments:
Post a Comment