Saturday 25 July 2015

                                      5,699 रुपए में लावा नें लॉन्च किया फ्लेयर Z1


भारतीय स्मार्टफोन कंपनी लावा नें अपने फ्लेयर P1 और फ्लेयर F1 के बाद लॉन्च किया Z1. यह स्मार्टफोन एक्सक्लूजिवली ईकॉमर्स साइट स्नैपडील पर 30 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जहां इस फोन की कीमत 5,699 रुपए है. इसके साथ ही जल्द ही लावा फ्लेयर Z1 सभी रिटेल स्टोर्स और मल्टीब्रांड आउटलैट्स पर उपलब्ध होगा.

क्या हैं खासियत
480×854 पिक्सल रेजल्यूशन वाले 5.0 इंच के डिसप्ले के साथ एंडरॉयड ऑपरेटिंग 5.0 लॉलिपॉप पर आधारित इस फोन में आसानी से काम की सुविधा के लिए स्मार्ट गेस्चर कंट्रोल का उपयोग किया गया है. फोन में फोटोग्राफी के लिए 5.0 मेगापिक्सल रियर और 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है. फ्लेयर Z1 में 1 जीबी रैम तथा 8 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइकोएसडी कार्ड के माध्यम से जीबी तक डाटा स्टोर कर सकते हैं.

लावा फ्लेयर Z1 में पावर बैकअप के लिए 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है. वहीं कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर फोन में ब्लूटूथ, वाईफाई और 3जी मौजूद हैं. भारतीय बाजार में यह फोन काले व सफेद दो रंगों में उपलब्ध होगा. साथ ही इसका वजन महज 160 ग्राम है.

No comments:

Post a Comment