Sunday 26 July 2015

                                    देखिए 3000 किलो की शार्क, जमकर हुआ फोटोशूट

मेलबर्न म्यूजियम 3 हजार किलो की शार्क को देखनें हजारो की तदाद में भीड़ उमड़ी लोगों ने जमकर फोटोज खींची. बता दें कि इस पर बायोलॉजिकल साइंटिस्ट रिसर्च चल रहा है. ये दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मछली है. 6.3 मीटर लंबी और 3000 किलो की शार्क है.  पिछले महीने एक मछुआरे ने पोर्टलैंड में इसे गलती से पकड़ लिया था. बाद में उसने म्यूजियम को देने का फैसला किया. इतनी लंबी शार्क को सीधे म्यूजियम में लाना आसान नहीं था, इसलिए उसे काटकर अलग-अलग पार्ट्स में लाया गया. इसके साथ ही शार्क को फ्रीज करने के बाद 3डी स्कैनिंग किया जा रहा है.

No comments:

Post a Comment