Tuesday, 21 February 2017

T-20 प्यार वाले नहीं समझते जज्बात, धोखा देना इनके लिए होती है आम बात




लड़कपन और टी-20 श्रेणी (एक को छोड़ कर दूसरे को पकड़ना) वाला प्यार अक्सर धोखा देता है क्योंकि फटाफट सब कुछ पाने की चाह जज्बातों का खून कर देती है। ऐसे प्यार की रंगभूमि में पिचें बदलती रहती हैं और खिलाड़ी भी, लिहाजा इस अहसास में वफादारी की उम्मीद मूर्खता से ज्यादा कुछ नहीं कहला सकती है। नई पीढ़ी के अधिकांश युवा प्यार के चक्कर में पड़कर अपना काफी नुकसान कर लेते हैं और जब उन्हें वफा के बजाए जफा मिलती है तो दर्द असहनीय होता है। ऐसे छड़े हुए बेवकूफ दिलजले सिर्फ यही कह पाते हैं कि

जख्मों पर मरहम लगाने की नौबत भी नहीं आई
ऐसी चोट उसने दी कि दिल से आह भी नहीं आई........

देश के अधिकांश युवा और युवतियां प्यार में धोखा खा रहे हैं...। दरअसल ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इंटरनेट की दुनिया में अब प्यार कपड़ों सरीखा हो चला है, वैसे भी आज के दौर के कुछ युवाओं की प्यार को लेकर सोच है उस पर आचार्य चाणक्य बरसों पहले खूब कह चुके हैं कि .....   
होता क्या है प्यार.. एक ऐसी मादकता, एक ऐसा नैतिक नशा, जिसमें डूबकर आस-पास का सारा सत्य निरर्थक लगने लगता है.. और व्यक्ति जिससे प्यार करता है.. उसे उसी में सारे अर्थ दिखने लगते हैं... बुद्धि स्थिर हो जाती है... वह जागते में स्वप्न देखने लगता है... जबकि समय की मांग ये है... कि वह अपना हर पग फूक फूक कर रखे...

प्यार में दिमाग स्थिर नहीं रख पाते प्रेमी:
समझदार लोग कहते हैं कि अगर किसी को प्यार करना ही है तो वह पहले सामने वाले को भली भांति जान ले... जो प्यार... वर्षों से संजोए सपने और अपने व्यक्तित्व को नष्ट कर दे वो प्यार प्यार नहीं... भूल है, अपराध होता है। 

व्यक्ति (लड़का/लड़की) की भूल होती है कि वह जिससे प्यार करता है उसे भलि भांति जानता है, पहचानता है... मगर वही प्यार उसे धोखे के रूप में ऐसा दर्द दे जाता है... जिससे निकलने में मनुष्य फिर प्यार करने निकल पड़ता है और फिर उसी धोखे का दंश झेलता है।

धोखा किसी को बर्दाश्त नहीं, हर कोई इसे लेकर भावुक हो जाता है... बदलते वक्त में आजकल प्यार का खोना, धोखा मिलना एक आम बात हो गई है... लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि धोखा मिलने के बाद इंसान अपने आप को कितना बदल पाता है... क्या वह फिर धोखे की राह पर चलता है या फिर अपने लक्ष्य की ओर अपना रुख करता है। इतिहास गवाह है जिसने भी प्यार में धोखा खाया या तो वह बरबाद हुआ... या फिर इतना आबाद हुआ कि हर मंजिल की राह ने उसके कदम चूमे..

ऐसा ही उदाहरण मैं एक ऐसे व्यक्ति का देना चाहूंगा... जिसने प्यार में बहुत कुछ खोया... किसी ने उसके जख्मों पर इतने मरहम लगा दिए कि उसे यह भी नहीं पता चला कि हर मरहम पर उसे जख्म ही मिल रहे थे... उन जख्मों ने आज उसे पत्थर बना दिया... अब वह इतना सख्त पड़ चुका है कि उसे उसके सही लक्ष्य की तरफ मोड पाना अब नामुमकिन है।

Tuesday, 31 January 2017

पैसा नहीं, इंसान कमाता है जोधपुर का टैलेंट!



मानता हूं यह पहले नहीं जान पाया, कौन सी प्रतिभा छुपी थी उसमें... कुछ वक्त गुजरा तो सिद्ध होने लगा, उसमें एक अनूठी कल्पना है। दूर से मंजिल उसे इशारा कर रही है, कुछ बोल रही है... वो भी उस मंजिल की गूंज सुन सिहर उठी है। तभी वह अपनी मंजिल की ओर निकल पड़ी… यह सिद्ध करने कि ‘कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होता, जीतता वही है जो डरा नहीं होता।’ क्या गीत, क्या एंकरिंग और क्या चित्रकारी... ये प्रतिभाएं ऐसी हैं, जो भी उसमे देख ले वो सम्मोहित हो जाए। अगर मैं अपने शब्दों में कहूं तो बस इतना कहूंगा... “जिसकी धुन पर दुनिया नाचे ये वो एक सितारा है... झूम उठेगी सारी दुनिया ऐसा टैलेंट तुम्हारा है।“

पैसा हर कोई कमाता है लेकिन ये जोधपुर (राजस्थान) का वो टैलेंट है जो इंसान कमाता है। मैं ऐसा इसलिए मानता हूं क्योंकि जिसका टैलेंट मैंने देखा है उसका मन पैसों के मोह में उलझना नहीं चाहता, बल्कि वह खुद की लोगों के बीच एक अलग पहचान बनाना चाहती है। तीसरी मुलाकात में जितना भी उसे जाना... उसकी आंखों में... खुद के सपने थे, जीवन में कुछ कर दिखाने की चाह थी और लोगों के प्रति स्नेह-उल्लास की भावना थी।

मेहनत, हिम्मत और लगन ऐसी कि मानों उसके रास्ते के पत्थर किसी को हटाने की जरूरत नहीं। खुद में इतना दम रखती है... ‘जिस काम में दिल लगा ले उसे वह सोना बना दे।’ मेरे बोल भले ही बड़े लग रहे हो लेकिन जोधपुर की उन गलियों में जाकर देखों... जहां की हर राह यह कहती है... “इस लड़की की आवाज़ ही इसकी पहचान है।“

आज यहां जो भी इसे सुनता है या देखता है उसके मन में एक आस ऐसी जरूर होगी... ‘स्वर, पद और ताल का मिलन अगर देखने जाओ, तो इसकी में आवाज में खो जाओ।’ मैं उन मां-बाप के आदर्शों को प्रणाम करता हूं जिन्होंने बेटी को ऐसी सर्वगुण संपन और निस्वार्थ होने की प्रेरणा दी है।

Sunday, 27 March 2016

यहां खुला है भारत का पहला अंडर वॉटर रेस्टोरेंट


अहमदाबाद। बाहर देशों में और क्रूज में आपने अंडर वॉटर रेस्त्रा तो जरूर देखे होंगे। ऐसे रेस्त्रा आपने ज्यादा तर फिल्मों या किताबों में देखे होंगे। लेकिन अब भारत में भी आपको ऐसे रेस्त्रां देखने को मिल सकता है। अहमदाबाद शहर में जमीन से 20 फीट नीचे अंडर वॉटर रेस्त्रां खुल चुका है। इस रेस्त्रां में 1.60 लाख लीटर पानी के अंदर 32 लोग बैठ सकते हैं। ये रेस्त्रां सरदार पटेल रिंग रोड पर सनसिटी के पास स्थित है।

इस रेस्त्रां को बनने में 3 करोड़ रुपए का खर्च हुआ हैं। 3000 वर्ग फुट में बने इस रेस्त्रां के अंदर जाते ही चारों तरफ लगभग 4500 रंग-बिरंगी मछलियां देखने को मिलेगी। रेस्त्रां में टेबल बुक कराने के लिए ऑनलाइन सुविधा भी दी गई है ताकि लोगों को परेशानी न हो। इस रेस्त्रां में आने पर आप पंजाबी, थाई, मैक्सिकन और चाइनीज़ व्यंजनों के साथ ऑर्केस्टा का भी मजा ले सकेंगे।

इस रेस्त्रां के मालिक भरत भट्ट है। भरत का मानना है कि उन्होंने अग्निशामक विभाग और स्वास्थ्य विभाग से रेस्त्रां के लिए अनुमति ले ली है।

Friday, 18 March 2016

...तो इस वजह से अमिताभ बच्चन बर्बाद होने से बचे!



जहां किंगफिशर एयरलाइंस के पूर्व अध्यक्ष और उद्योगपति विजय माल्या बर्बादी के कगार पर आ खड़े हुए है वहीं हम आपको एसे इंसान की कहानी के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें पूरा आप-हम और पूरा बॉलीवुड प्यार करता है। हम आपको बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन के बारे में बताने जा रहे है किस तरह अमिताभ अपनी गलतियों की वजह से बर्बादी के कगार पर आ खड़े हुए थे। अमिताभ बच्चन कॉरपोरेशन लिमिटेड (ABCL) कंपनी के 'मिस वर्ल्ड' कॉन्टेस्ट प्रोग्राम की वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ा। इतना नुकसान कि उनका नाम डिफॉल्टर्स की लिस्ट में भी शामिल कर दिया गया।

कैसे हुआ 'मिस वर्ल्ड' फ्लॉप
शुरूआती में 'मिस वर्ल्ड' प्रोग्राम ने काफी अच्छा बिजनेस किया। ABCL अपनी सफलता को देखते हुए दूसरी गतिविधियों और टेलिविजन में उतरी। फिर कंपनी ने 1996 में बेंगलुरू में मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट का आयोजन किया लेकिन यह इनका सबसे बड़ा फ्लॉप शो था। मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट कराना अमिताभ बच्चन के जीवन के सबसे गलत फैसलों मे से एक रहा। यहां तक कि ABCL कंपनी में काम करने वाले लोगों ने आरोप लगाया कि उन्हें यहां काम करने पर पैसे तक नहीं दिए जा रहे हैं। पैसों की मार से कंपनी ने दोबारा बैंकों के कन्सॉर्टियम से अतिरिक्त फंड देने की मांग की।

ABCL को कैसे हुआ घाटा
जनवरी 1996 में कंपनी अपना बिजनेस बढ़ाने के चक्कर में केनरा बैंक से 14 करो़ड़ का लोन मांगा और इलाहाबाद बैंक से 8 करोड़ का लोन मांगा था। साल 2000 के शुरूआती में ही बैंकों ने ABCL को डिफॉल्टर की लिस्ट में शामिल कर दिया था। कंपनी को 70.82 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा, जबकि कंपनी का नेट वर्थ 60.52 करोड़ रुपए था। उस समय कंपनी BIFR (बोर्ड ऑफ इंडस्ट्रियल एंड फाइनेंशियल रीकंस्ट्रकश्न) के पास पहुंच गई थी।

ब्लॉग के जरिए दिखाया बिग बी ने दुख
बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा, '2000 में जब पूरी दुनिया नई सदी में प्रवेश करने की खुशी मना रही थी, तब अमिताभ बच्चन 90 करोड़ रुपए की देनदारी के चलते कई कानूनी मामलों का सामना कर रहे थे। तभी मेरी लाइफ में एक नया मोड़ आया, मुझे कौन बनेगा करोड़पति की मेजबानी का ऑफर मिला और मैनें तुरंत हां कर दी।'

फ्लिपकार्ट के CEO का ई-मेल हुआ हैक, मांगे 53 लाख रुपए


बेंगलुरू: ई-कॉमर्स की बड़ी कंपनी फ्लिपकार्ट ने पुलिस में FIR दर्ज कराई है कि कंपनी के CEO बिन्नी बंसल का ऑफिशल ई-मेल अकाउंट हैक किया गया है। CEO के ई-मेल अकाउंट से कंपनी के CFO को मेल कर करीब 53 लाख रुपए ट्रांसफर करने को कहा गया था।

कहा से भेजा गया मेल
साइबर क्राइम की माने तो इसे ई-मेल स्पूफिंग (जिसमें फर्जी पते से मेसेज भेजे जाते हैं) का मामला बताया गया हैं। फ्लिपकार्ट के CFO संजय बाजवा को दोनों ई-मेल 1 मार्च सुबह 11.35 पर भेजे गए थे। सुत्रों की माने तो जांचकर्ताओं को पता चला है कि ई-मेल हॉन्ग कॉन्ग और कनाडा से भेजे गए थे और भेजे गए ई-मेल के लिए रूस का सर्वर इस्तेमाल किया गया था।

अडवांस वाइरस का किया इस्तेमाल
फ्लिपकार्ट के एक कर्मचारी SN शिवगंगैया ने बुधवार को बंसल की ओर से CID के साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई थी। साइबर क्राइम के अनुसार पता चला है कि ई-मेल अकाउंट को हैक करने के लिए अडवांस वाइरस का इस्तेमाल किया था। दोनों ई-मेल रूस में मौजूद सर्वर से एक ही समय पर भेजे गए थे।

क्या लिखा था ई-मेल में
गुड आफ्टरनून संजय। कैसे हो? उम्मीद है कल का दिल तुम्हारा सही रहा होगा? क्या तुम ऑफिस में हो? मैं चाहता हूं कि तुम 80 हजार डॉलर (करीब 53 लाख रुपए) ट्रांसफर कर दो। अगर तुम ऑफिस में हो तो इस मेल का जवाब देना ताकि मैं तुम्हें वह बैंक डीटेल उपलब्ध करा सकूं, जहां अर्जेंट ट्रांसफर करना है।

क्या कहा CID साइबर सेल के IGP ने
CID के साइबर सेल IGP हेमंत निंबालकर ने कहा है कि वह इस मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम बना रहे हैं। उन्होंने इस ई-मेल को साफ तौर से फ्रॉड का मामला बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि रकम के ट्रांसफर या फायदे के दूसरे ई-मेल का जवाब तुरंत न दें।

Sunday, 7 February 2016

एप्पल वॉच के जरिए करें टेस्ला कार को कंट्रोल, चलाए ड्राइवरलेस कार


टेस्ला मोटर्स में हाल ही में अपने नए मॉडल S में नया फीचर जोड़ा है। इस फीचर में टेस्ला कार को अपने एप्पल वॉच से कनेक्ट कर के कार को अपनी मर्जी से वीडियो गेम की तरह चला सकते है। यह पूरी प्रक्रिया समन द्वारा कार्य करती है जो कि एप्पत वॉच में दी गई है।

समन फीचर अपडेट V7.1 मॉडल S में आई है। इस फीचर के जरिए कार का मालिक सिर्फ एक बटन दवा कर ऑटोमैटिक अपनी कार को गैरज पार्किंग में खड़ी कर सकता है और आसानी से पार्किंग में से निकाल भी सकता है। यह टैक्नोलोजी Key Fob से अलग भी उलब्ध है। इंटरनेश्नल बिज़नस टाइम्स के मुताबिक यह एप एप्पल वॉच में लिए बुधवार से जारी की गई है।

यूट्यूब के एक यूजर्स 'मार्क से' ने एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें एक आदमी एप्पल वॉच में एप को चलाते हुए नज़र आ रहा है। इस वीडियो में दिखाया गया है किस तरह से वॉच के जरिए गैरेज का डोर खुलता है फिर टेस्ला की कार अपने आप बैक गियर के जरिए गैरेज पार्किंग से बाहर निकलती है।



इस एप का नाम 'Remote S for Tesla' दिया गया है। सबसे बड़ी खास बात ये है कि इस वीडियो में एप डेवलपर रेगो एप्स ने कमेंट सेक्शन में इस सफलतापूर्वक कार के समन को बधाई दी है।

Monday, 28 December 2015

SpiceJet ने निकाली हैप्पी न्यू ईयर सेल, घरेलू रूट्स पर 716 रुपए में भरें उड़ान


स्पाइस जेट ने आज से घरेलू विमान यात्रा पर नए साल के अवसर पर अपनी न्यू यीयर सेल लॉन्च की है. इस सेल के तहत एक तरफ का किराया 716 रुपए से शुरू है. जिसमें टैक्स शामिल नहीं है. यह सेवा घरेलू नेटवर्क के चुनिंदा मार्गो पर ही उपलब्ध है.

चार दिन तक 28 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक ही आप टिकट बुक करवा सकते है. 31 दिसंबर रात 12 बजे के बाद 'हैप्पी न्यू ईयर सेल' समाप्त हो जाएगी. टिकट बुक करवाने के बाद इस सेवा का लाभ आप 15 जनवरी से लेकर 12 अप्रैल तक ही लाभ उठा पाएंगे. सबसे बड़ी खास बात ये है कि आप सिर्फ सीधी उड़ानों के लिए ही टिकट बुक कर सकते है.

स्पाइस जेट के सभी चैनल से आप टिकट बुक करवा सकते है. जैसे www.spicejet.com , स्पाइस जेट मोबाइल ऐप, कॉल सेंटर, टैवल एजेंट से भी बुक करवा सकते है. इस सेवा के तहत  टिकट रिफंडेबल है. डिस्काउंट सिर्फ एक तरफ की यात्रा पर ही मिलेगा. यात्रा की दूरी के हिसाब से किराया अलग-अलग रखा गया है. एयलाइन्स का कहना है कि इस सेवा का लाभ आप 'पहले आओ-पहले पाओ' के आधार पर मिलेगा.