Friday 18 March 2016

...तो इस वजह से अमिताभ बच्चन बर्बाद होने से बचे!



जहां किंगफिशर एयरलाइंस के पूर्व अध्यक्ष और उद्योगपति विजय माल्या बर्बादी के कगार पर आ खड़े हुए है वहीं हम आपको एसे इंसान की कहानी के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें पूरा आप-हम और पूरा बॉलीवुड प्यार करता है। हम आपको बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन के बारे में बताने जा रहे है किस तरह अमिताभ अपनी गलतियों की वजह से बर्बादी के कगार पर आ खड़े हुए थे। अमिताभ बच्चन कॉरपोरेशन लिमिटेड (ABCL) कंपनी के 'मिस वर्ल्ड' कॉन्टेस्ट प्रोग्राम की वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ा। इतना नुकसान कि उनका नाम डिफॉल्टर्स की लिस्ट में भी शामिल कर दिया गया।

कैसे हुआ 'मिस वर्ल्ड' फ्लॉप
शुरूआती में 'मिस वर्ल्ड' प्रोग्राम ने काफी अच्छा बिजनेस किया। ABCL अपनी सफलता को देखते हुए दूसरी गतिविधियों और टेलिविजन में उतरी। फिर कंपनी ने 1996 में बेंगलुरू में मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट का आयोजन किया लेकिन यह इनका सबसे बड़ा फ्लॉप शो था। मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट कराना अमिताभ बच्चन के जीवन के सबसे गलत फैसलों मे से एक रहा। यहां तक कि ABCL कंपनी में काम करने वाले लोगों ने आरोप लगाया कि उन्हें यहां काम करने पर पैसे तक नहीं दिए जा रहे हैं। पैसों की मार से कंपनी ने दोबारा बैंकों के कन्सॉर्टियम से अतिरिक्त फंड देने की मांग की।

ABCL को कैसे हुआ घाटा
जनवरी 1996 में कंपनी अपना बिजनेस बढ़ाने के चक्कर में केनरा बैंक से 14 करो़ड़ का लोन मांगा और इलाहाबाद बैंक से 8 करोड़ का लोन मांगा था। साल 2000 के शुरूआती में ही बैंकों ने ABCL को डिफॉल्टर की लिस्ट में शामिल कर दिया था। कंपनी को 70.82 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा, जबकि कंपनी का नेट वर्थ 60.52 करोड़ रुपए था। उस समय कंपनी BIFR (बोर्ड ऑफ इंडस्ट्रियल एंड फाइनेंशियल रीकंस्ट्रकश्न) के पास पहुंच गई थी।

ब्लॉग के जरिए दिखाया बिग बी ने दुख
बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा, '2000 में जब पूरी दुनिया नई सदी में प्रवेश करने की खुशी मना रही थी, तब अमिताभ बच्चन 90 करोड़ रुपए की देनदारी के चलते कई कानूनी मामलों का सामना कर रहे थे। तभी मेरी लाइफ में एक नया मोड़ आया, मुझे कौन बनेगा करोड़पति की मेजबानी का ऑफर मिला और मैनें तुरंत हां कर दी।'

No comments:

Post a Comment