Sunday 27 March 2016

यहां खुला है भारत का पहला अंडर वॉटर रेस्टोरेंट


अहमदाबाद। बाहर देशों में और क्रूज में आपने अंडर वॉटर रेस्त्रा तो जरूर देखे होंगे। ऐसे रेस्त्रा आपने ज्यादा तर फिल्मों या किताबों में देखे होंगे। लेकिन अब भारत में भी आपको ऐसे रेस्त्रां देखने को मिल सकता है। अहमदाबाद शहर में जमीन से 20 फीट नीचे अंडर वॉटर रेस्त्रां खुल चुका है। इस रेस्त्रां में 1.60 लाख लीटर पानी के अंदर 32 लोग बैठ सकते हैं। ये रेस्त्रां सरदार पटेल रिंग रोड पर सनसिटी के पास स्थित है।

इस रेस्त्रां को बनने में 3 करोड़ रुपए का खर्च हुआ हैं। 3000 वर्ग फुट में बने इस रेस्त्रां के अंदर जाते ही चारों तरफ लगभग 4500 रंग-बिरंगी मछलियां देखने को मिलेगी। रेस्त्रां में टेबल बुक कराने के लिए ऑनलाइन सुविधा भी दी गई है ताकि लोगों को परेशानी न हो। इस रेस्त्रां में आने पर आप पंजाबी, थाई, मैक्सिकन और चाइनीज़ व्यंजनों के साथ ऑर्केस्टा का भी मजा ले सकेंगे।

इस रेस्त्रां के मालिक भरत भट्ट है। भरत का मानना है कि उन्होंने अग्निशामक विभाग और स्वास्थ्य विभाग से रेस्त्रां के लिए अनुमति ले ली है।

No comments:

Post a Comment