Sunday 7 February 2016

एप्पल वॉच के जरिए करें टेस्ला कार को कंट्रोल, चलाए ड्राइवरलेस कार


टेस्ला मोटर्स में हाल ही में अपने नए मॉडल S में नया फीचर जोड़ा है। इस फीचर में टेस्ला कार को अपने एप्पल वॉच से कनेक्ट कर के कार को अपनी मर्जी से वीडियो गेम की तरह चला सकते है। यह पूरी प्रक्रिया समन द्वारा कार्य करती है जो कि एप्पत वॉच में दी गई है।

समन फीचर अपडेट V7.1 मॉडल S में आई है। इस फीचर के जरिए कार का मालिक सिर्फ एक बटन दवा कर ऑटोमैटिक अपनी कार को गैरज पार्किंग में खड़ी कर सकता है और आसानी से पार्किंग में से निकाल भी सकता है। यह टैक्नोलोजी Key Fob से अलग भी उलब्ध है। इंटरनेश्नल बिज़नस टाइम्स के मुताबिक यह एप एप्पल वॉच में लिए बुधवार से जारी की गई है।

यूट्यूब के एक यूजर्स 'मार्क से' ने एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें एक आदमी एप्पल वॉच में एप को चलाते हुए नज़र आ रहा है। इस वीडियो में दिखाया गया है किस तरह से वॉच के जरिए गैरेज का डोर खुलता है फिर टेस्ला की कार अपने आप बैक गियर के जरिए गैरेज पार्किंग से बाहर निकलती है।



इस एप का नाम 'Remote S for Tesla' दिया गया है। सबसे बड़ी खास बात ये है कि इस वीडियो में एप डेवलपर रेगो एप्स ने कमेंट सेक्शन में इस सफलतापूर्वक कार के समन को बधाई दी है।

No comments:

Post a Comment